scorecardresearch
 

Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में iPhones की रिकॉर्ड बिक्री, ओपनिंग डे में हुआ कमाल

Amaozn पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है. इस बीच कंपनी ने iPhones की बिक्री के बारे में एक जानकारी दी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने बताया कि उसने फेस्टिवल सेल की ओपनिंग वाले दिन इतने iPhones बेचे कि जितने पिछले साल की पूरी सेल में भी नहीं बिके थे.

Advertisement
X
iPhone 11
iPhone 11
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेल में iPhone11 की बिक्री 47,999 रुपये में की गई थी
  • ऐमेजॉन सेल के पहले दिन डील्स का ऐक्सेस प्राइम मेंबर्स को था
  • लोगों ने सिक्योरिटी कैमरा और ड्रोन्स को काफी सर्च किया

Amaozn पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है. इस बीच कंपनी ने iPhones की बिक्री के बारे में एक जानकारी दी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने बताया कि उसने फेस्टिवल सेल की ओपनिंग वाले दिन इतने iPhones बेचे कि जितने पिछले साल की पूरी सेल में भी नहीं बिके थे. आपको बता दें ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के पहले दिन डील्स का ऐक्सेस केवल प्राइम मेंबर्स को दिया गया था.

Advertisement

माना जा सकता है कि ऐमेजॉन की इस सेल रिकॉर्ड में iPhone 11 की ज्यादा भूमिका होगी, क्योंकि सेल में इसे भारी डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था. ओवरऑल कंपनी ने कहा है कि इस साल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को काफी बड़ी ओपनिंग मिली है.

टॉप सोल्ड कैटेगरी में स्मार्टफोन्स, लार्ज अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स हैं. सबसे ज्यादा ऐपल सैमसंग, वनप्लस और शाओमी के प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV

ऐमेजॉन की टॉप-सेलिंग इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्ट में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, हेडफोन, टैबलेट्स, कैमरा और स्मार्टवॉच के नाम शामिल हैं. वहीं, लोगों ने सिक्योरिटी कैमरा और ड्रोन्स को काफी सर्च किया.

लैपटॉप्स में Asus, Lenovo और HP टॉप-सेलिंग ब्रांड्स रहीं. इसी तरह टैबलेट्स में सैमसंग और ऐपल और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स में TP लिंक और नेटगियर.

Advertisement

iPhone 11, Redmi Note सीरीज, Redmi 9A, OnePlus 8T एंड Nord और Samsung M31 टॉप सेलिंग फोन्स रहे. इसी तरह मोस्ट पॉपुलर टीवी मॉडलों की लिस्ट में OnePlus 43-इंच और 32-इंच और सैमसंग 32-इंच के नाम शामिल हैं.

ऐमेजॉन ने दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल सेल का अर्ली ऐक्सेस पाने के लिए 85 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने प्राइम मेंबरशिप के लिए साइन-अप किया.

 

Advertisement
Advertisement