scorecardresearch
 

Moto Edge 50 Pro 5G भारत में लॉन्च, कंपनी का पहला AI फोन, 125W की चार्जिंग और 50MP का सेल्फी कैमरा

Moto Edge 50 Pro 5G Price in India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में आता है. इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP का सेल्फी कैमरा और 125W की फास्ट चार्जिंग दी है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
Moto Edge 50 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
Moto Edge 50 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Edge 50 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की Edge 50 सीरीज का पहला फोन है. ब्रांड ने इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है. इसमें आपको दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

मार्केट में इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus Nord CE4 5G,  Realme 12 Pro+ 5G और दूसरे फोन्स से होगा, जो 30 हजार रुपये के बजट में आते हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स की खास बातें. 

क्या है कीमत? 

Moto Edge 50 Pro को कंपनी ने 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: Realme 12X 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, पहली सेल में इतना डिस्काउंट

वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये में आता है, जिसे ऑफर के तहत आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट के साथ कंपनी 125W का चार्जर दे रही है. मोटोरोला इस फोन के साथ 2500 रुपये का डिस्काउंट HDFC कार्ड्स पर दे रही है. इसकी सेल 8 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Moto Edge 50 Pro में कंपनी ने 6.7-inch का pOLED डिस्प्ले दिया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5,500mAh बैटरी, जानें कीमत-फीचर्स

हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है. कंपनी इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी. ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस मिलता है. 

फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन 125W की चार्जिंग, 50W के टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसे तीन कलर ऑप्शन- मूननाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी में खरीद सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement