भारत में दुनिया की मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप MotoGP की शुरुआत हो चुकी है. MotoGP Bharat का प्रैक्टिस सेशन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हो रहा है. दो दिनों की प्रैक्टिस के साथ ही शनिवार से चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मैच शुरू होगा. ये इवेंट अपनी शुरुआत में ही विवाद में आ गया है.
विवाद में आने की वजह इवेंट में इस्तेमाल किया गया भारत का गलत नक्शा है. सोशल मीडिया पर गलत नक्शे को लेकर हो रही आलोचना के बाद MotoGP Bharat ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. प्रैक्टिस मैच के ब्रॉडकास्ट में मोटो जीपी ने भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया था, जिसे यूजर्स ने स्पॉट किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाया गया था. आयोजकों ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुधार कर लिया गया है. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दिखाए गए भारत के गलत नक्शे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने पोस्ट किया है.
मामले पर संज्ञान लेते हुए MotoGP ने माफीनामा भी शेयर किया है. इस लेटर में उन्होंने लिखा है, 'MotoGP ब्रॉडकास्ट की शुरुआत में दिखाए गए मैप के लिए हम अपने सभी भारतीय फैंस से माफी मांगते हैं. अपने होस्ट देश को सपोर्ट करने और उनके एप्रिसिएशन के अलावा हमारा कोई और इरादा नहीं रहा है.'
उन्होंने लिखा, 'हम आपके साथ मिलकर Indian Oil Grand Prix का आनंद उठाने के लिए उत्साहित हैं और हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर अपना पहला अनुभव अच्छा लगा है.'
MotoGP की भारत में आज से शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट के पहले दिन सिर्फ प्रैक्टिस मैच होंगे. वहीं, दूसरे दिन प्रैक्टिस मैच और क्वालिफाइंग मैच दोनों होंगे. इवेंट के तीसरे दिन यानी रविवार को रेस का फाइनल मैच होगा. आप इस रेस की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सपोर्ट्स 18 पर होगी.
आप इसे OTT प्लेटफॉर्म पर भी एंजॉय कर सकते हैं. इसे JioCinema पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. वहीं, अगर आप इवेंट को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर जाकर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टिकट खरीदने होंगे. इसके टिकट 800 रुपये से लेकर एक लाख 80 हजार रुपये तक के हैं. टिकट की कीमतें अलग-अलग पोडियम के हिसाब से तय की गई हैं.