scorecardresearch
 

Motorola Edge 50 Pro की सेल, 50MP का सेल्फी कैमरा और 125W की चार्जिंग, मिल रहा डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Pro Price in India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में हाल में अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च किया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी ने इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, 4500mAh की बैटरी, 125W तक की चार्जिंग और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Motorola Edge 50 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
Motorola Edge 50 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Motorola Edge 50 Pro को अब आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है. ब्रांड ने इस डिवाइस को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है. 

Advertisement

ये फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ तीन कलर ऑप्शन में आता है. हैंडसेट Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, pOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Motorola Edge 50 Pro की कीमत और सेल 

मोटोरोला ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इस वेरिएंट के साथ कंपनी 68W का चार्जर बॉक्स में दे रही है. वहीं Motorola Edge 50 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: iQOO 12 5G Long Term Review: दिल लूट लेगा ये फ्लैगशिप फोन! वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन, नो-बकवास

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी इस फोन के बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये में बेच रही है. वहीं 12GB RAM वेरिएंट (125W चार्जर के साथ) 31,999 रुपये में मिल रहा है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल में उपलब्ध है. फोन पर बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स भी हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Motorola Edge 50 Pro में Android 14 बेस्ड Hello UI मिलता है. कंपनी इस डिवाइस को तीन ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी. स्मार्टफोन में 6.7-inch का 1.5K रेज्योलूशन वाला pOLED डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Watch 2 Review: ऐपल और सैमसंग को टक्कर देने की पूरी क्षमता, लेकिन...

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. 

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement