scorecardresearch
 

Motorola Edge 50 Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी 125W की चार्जिंग

Motorola Edge 50 Ultra Launch Date: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में टीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी जल्द ही इस फोन को लॉन्च कर सकती है. मोटोरोला ने इस फोन का नाम तो नहीं बताया है, लेकिन इसका डिजाइन जरूर टीज किया है. फोन का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Ultra जैसा है.

Advertisement
X
Motorola Edge 50 Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च
Motorola Edge 50 Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च

Motorola जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपना लेटेस्ट फोन टीज किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Motorola Edge 50 Ultra को भारत में लॉन्च करेगी. हाल में ही कंपनी ने इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ये फोन Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion सीरीज का हिस्सा होगा.

Advertisement

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है. ये फोन वुडन फिनिश और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कब होगा भारत में लॉन्च? 

Motorola India ने इस फोन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है, जिसमें एक पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है. हालांकि, ब्रांड इसे जून में ही लॉन्च कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion की भारत में सेल, मिल रहा ये स्पेशल डिस्काउंट, इसमें हैं कई दमदार फीचर्स

बता दें कि Motorola Edge 50 Ultra पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने इसे नॉर्डिक वुड शेड में लॉन्च किया है. इसी वेरिएंट को भारत में भी टीज किया गया है. ग्लोबल मार्केट में ये फोन फॉरेस्ट ग्रे कलर में भी आता है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Motorola Edge 50 Ultra में 6.7-inch का pOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro की सेल, 50MP का सेल्फी कैमरा और 125W की चार्जिंग, मिल रहा डिस्काउंट

इसमें 16GB तक का RAM ऑप्शन मिलता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिलता है. 

फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. भारत में कंपनी इसे कई कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement