Motorola ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Motorola Edge 60 Fusion है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, 1.5K OLED पैनल और Dimensity 7400 चिपसेट और 5500mAh की बैटरी दी गई है. यहां आपको 12GB Ram तक देखने को मिलेगी.
Motorola Edge 60 Fusion की शुरुआती कीमत 22999 रुपये है, जिसमें 8GB + 256GB वेरिएंट मिलता है. इसके अलावा 12GB + 256GB model के लिए 24,999 रुपये खर्च करने होंगे. इस हैंडसेट की पहली सेल 9 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से होगी. यह सेल Flipkart, Motorola.in और कई बड़े स्टोर से खरीद सकेंगे.
Motorola Edge 60 Fusion पर लॉन्च ऑफर
Motorola Edge 60 Fusion के तहत की लॉन्च ऑफर का ऐलान किया है. यहां 2 हजार रुपये का ऑफ Axis बैंक और IDFC Bank Credit Cards पर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा 2 हजार रुपये का एडिशनल एक्सचेंज वैल्यू फ्लिपकार्ट पर मिलेगी.
Reliance Jio की तरफ से करीब 10 हजार रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे. इसमें 2 हजार रुपये का Jio कैशबैक मिलेगा और 8 हजार रुपये के एडिशनल बेनेफिट्स मिलेंगे. कैशबैक के रूप में यूजर्स को 449 रुपये के रिचार्ज पर 50 रुपये का फायदा होगा. ये फायदा यह 40 वाउचर तक मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
Motorola Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 60 Fusion में 6.7-inch 1.5K curved pOLED स्क्रीन दिया है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यह एक क्वाड कर्व्ड पैनल है. यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Mediatek Dimensity 7400 SoC के साथ 12GB RAM दी गई है.
Motorola Edge 60 Fusion का कैमरा
Motorola Edge 60 Fusion में 50MP प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ Sony Lytia LYT-700C सेंसर मिलता है. इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो सेंसर मिलता है. यह हैंडसेट 32MP फ्रंट कैमरा है, जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
Motorola Edge 60 Fusion की बैटरी
Motorola का यह हैंडसेट 5500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसको चार्जिंग के लिए 68W TurboPower fast चार्जर मिलता है. कंपनी ने इसके प्रोटेक्शन के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी है, जो डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है. कंपनी का दावा है कि यह 1.5 मीटर तक फ्रेस वॉटर में 30 मिनट तक का समय बिता सकता है और उसके बाद भी खराब नहीं होगा.