चीनी स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने भारत में Moto Edge 20 और Moto Edge 20 Fusion लॉन्च कर दिया है. कीमत की शुरुआत 21,499 रुपये से है.
गौरतलब है कि मोटोरोला ने भारत में Pro मॉडल नहीं लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स को यूरोपियन मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. Moto Edge 20 Fusion दरअसल Moto Edge 20 Lite का ही नाम है. सिर्फ नाम बदल कर इसे यहां लॉन्च किया गया है.
Moto Edge 20 की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसका एक ही वेरिएंट पेश किया गया है जिसमें 8GB रैम है. Moto Edge 2 Fusion की बात करें तो इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है, जबकि 8GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.
Moto Edge 20 को दो कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है. Moto Edge 20 Fusion को इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और साइबर टील वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. Moto Edge 20 की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी, जबकि Moto Edge 20 fusion की बिक्री 27 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर होगी.
Moto Edge 20 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto Edge 20 में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. कंपनी इसे भारत का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन भी बता रही है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm snapdragon 778 प्रोसेसर दिया गया है.
Moto Edge 20 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. इसके साथ एक टेलीफोटो लेंस भी है. मैक्रो लेंस और अल्ट्रा वाइड लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Moto Edge 20 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 30W चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इसे 10 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक चलाया जा सकता है.
Moto Edge 20 Fusion फीचर्स
Moto Edge 20 Fusion में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स दिए गए हैं.
Moto Edge 20 Fusion में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी गई है. इसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.