scorecardresearch
 

Mr India is Back! अनिल कपूर के हाथ में दिखा Pixel 8 Pro, Insta पर दिखा सिर्फ एक पोस्ट

अनिल कपूर ने 21अक्टबूर को Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया वाला अपना किरदार रिक्रिएट किया. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें Pixel सीरीज का हैंडसेट दिखाया. बताते चलें कि अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया फिल्म एक सुपरहिट फिल्म थी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Mr India के किरदार में एक बार फिर नजर आए अनिल कपूर. (Photo: Screenshot, Instagram,anilskapoor)
Mr India के किरदार में एक बार फिर नजर आए अनिल कपूर. (Photo: Screenshot, Instagram,anilskapoor)

Anil Kapoor सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर काफी एक्टिव हैं और रेगुलर पोस्ट भी करते हैं. उनके इंस्टा पर 5.8 मिलियन फॉलोवर हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर ने अपने सभी पोस्ट और प्रोफाइल पिक्चर को डिलीट कर दिया. उसके बाद मिस्टर इंडिया की तरह सोशल मीडिया अकाउंट से गायब होने वाले अभिनेता के बारे में फैंस बहुत कुछ पूछने लगे. 

Advertisement

21 अक्टूबर को  अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर वापसी की और एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया वाला अपना किरदार रिक्रिएट किया. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें Pixel सीरीज का हैंडसेट दिखाया.

Anil Kapoor की मिस्टर इंडिया फिल्म 

अनिल कपूर की अभिनीत मिस्टर इंडिया फिल्म अपने समय की एक सुपरहिट फिल्म थी. यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर थे. इस फिल्म में उन्हें एक घड़ी मिलती है, जो उनके पिता ने बनाई होती है और उसे पहनकर वे गायब हो सकते थे. इसके बाद उन्हें कोई भी इंसान नहीं देख सकता था. उन्हें सिर्फ लाल चश्मे या फिर लाल लाइट में ही देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च, 1 लाख रुपये होगी Pro की कीमत, जानें इस बार क्या है खास

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अब लेटेस्ट वीडियो में अनिल कपूर को मिस्टर इंडिया के किरदार में दिखाया है. वे एक घर में घुसते हैं और फिर वहां उन्हें एक फोन मिलता है, जो गूगल का लेटेस्ट Pixel 8 Pro है.

बताए पिक्सल Pixel 8 Pro के फीचर्स 

अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया के किरदार में Pixel 8 Pro के फीचर्स के बारे में बताया है. साथ ही इस फोन में मिलने वाले Magic Eraser के बारे में बताया, जो फोटो में दूसरे ऑब्जेक्ट को रिमूव यानी गायब करने के काम आता है. 

इस महीने ही लॉन्च हुआ Pixel 8 Pro

गूगल ने इस महीने की शुरुआत में Pixel 8 सीरीज को पेश किया था, जिसमें Pixel 8 Pro और Pixel 8 हैंडसेट शामिल हैं.Pixel 8 Pro  में गूगल के इनहाउस चिपसेट का यूज़ किया है, जिसका नाम Tenson G3 है. कंपनी इस हैंटसेट के साथ 7 साल का OS अपडेट देगी. बताते चलें कि Pixel 8 Pro की शुरुआती कीमत 1,06,999 रुपये है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement