scorecardresearch
 

26 साल के लड़के का कमाल, Youtube पर हुए सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, T-Series को छोड़ा पीछे

Youtube पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स/सब्सक्राइबर की जंग में एक 26 साल का लड़का आगे निकल गया है, जिनका नाम जिम्मी डोनाल्डसन है. वे MrBeast नाम का Youtube Channels चलाते हैं और रविवार को उन्होंने भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series को Youtube Subscriber की संख्या में पीछे कर दिया है. हालांकि दोनों ही चैनल्स पर अलग-अलग कंटेंट पोस्ट होता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
MrBeast ने T-Series को पीछे छोड़ा. (X,MrBeast)
MrBeast ने T-Series को पीछे छोड़ा. (X,MrBeast)

Youtube पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स/सब्सक्राइबर की जंग में एक 26 साल का लड़का आगे निकल गया है. उन्होंने भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series को पीछे छोड़ दिया.  इस पर मौके पर उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी किया है और अपनी इस उपलब्धि की जानकारी शेयर की. 

Advertisement

इस Youtube चैनल का नाम Mr. Beast है, जिसे जिम्मी डोनाल्डसन चलाते हैं. इनके अब 267 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं, जबकि T-Series के 266 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 

MrBeast पर ढेरों कैटेगरी का कंटेंट 

MrBeast चैनल्स लगातार Youtube पर नंबर-1 बनने की कोशिश कर रहे थे. MrBeast के चैनल्स पर आपको अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा. इस चैनल्स पर चैलेंज, गिवअवे, स्टंड जैसे वीडियो आदि देखे जा सकते हैं.

MrBeast का X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट 

MrBeast ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि आखिरकार 6 साल बाद उन्होंने Pewdiepie का बदला ले लिया है. बता दें कि Pewdiepie एक Youtube चैनल है. 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए भी T-Series और Pewdiepie के बीच में जंग हुई थी. 

यह भी पढ़ें: YouTube प्रीमियम मेंबर्स के लिए नया AI फीचर, स्किप कर पाएंगे वीडियो सेक्शन्स

Advertisement

T-series के CEO को बॉक्सिंग मैच का चैलेंज 

इस जंग की शुरुआत बीते महीने हुई थी, जब MrBeast ने T-series के CEO को बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती दे दी थी. उस दौरान MrBease के सब्सक्राइबर की संख्या 258 मिलियन थी और T-Series के सब्सक्राइबर 265 मिलियन थे.

यह भी पढ़ें: Google Search का एक फीचर दुनिया भर की वेबसाइट्स के लिए बन रहा तबाही का कारण

ऐसे में दोनों के बीच में करीब 6.68 मिलियन सब्सक्राइबर का अंतर था और अब दो सप्ताह में ही MrBeast के चैनल्स पर सब्सक्राइबर्स की संख्या इस मुकाम पर पहुंच गई है. 

T-series पर हैं ढेरों म्यूजिक वीडियो कंटेंट 

T-series के Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर रह चुके हैं. T-series एक म्यूजिक कंपनी है और इस चैनल्स पर आपको ढेरों म्यूजिक वीडियो और फिल्म आदि के ट्रेलर मिल जाएंगे. वहीं MrBeast चैनल्स पर अलग तरह का कंटेंट है. T-Series ने साल 2019 में Youtube पर सबसे पहले 100 मिलियन सब्सक्राइबर का खिताब अपने नाम किया था. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement