scorecardresearch
 

MS Dhoni ने लॉन्च किया भारत में बना कैमरा ड्रोन 'Droni', इन जगहों पर आएगा काम

MS Dhoni ने भारत में बने कैमरा ड्रोन Droni को लॉन्च किया है. ये ड्रोन कई चीजों में काम आएगा. Garuda Aerospace ने इस ड्रोन को मैन्युफैक्चर किया है. इसके अलावा इवेंट में दूसरे ड्रोन को भी लॉन्च किया गया. जिसका नाम किसान ड्रोन रखा गया. इस ड्रोन का उपयोग कृषि सेक्टर में किया जाएगा.

Advertisement
X
MS Dhoni Garuda Aerospace के ब्रांड एम्बेसडर हैं (Photo: ANI)
MS Dhoni Garuda Aerospace के ब्रांड एम्बेसडर हैं (Photo: ANI)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेड-इन-इंडिया कैमरा ड्रोन लॉन्च किया है. इसका नाम Droni रखा गया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसे Garuda Aerospace ने मैन्युफैक्चर किया है. कंपनी ने Droni लॉन्च के साथ कंज्यूमर ड्रोन मार्केट में कदम रख दिया है. 

Advertisement

इसको लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी Garuda Aerospace के ब्रांड एम्बेसडर हैं. कंपनी सोलर पैनल क्लीनिंग, खेत में पेस्टिसाइड स्प्रे करने, इंड्रस्ट्रियल पाइपलाइन का इंस्पेक्शन, मैपिंग, सर्वें, पब्लिक अनाउंसमेंट और डिलीवरी सर्विस के लिए ड्रोन सेवा उपलब्ध करवाएगी. 

किसान ड्रोन भी लॉन्च

चेन्नई में हुए इस इवेंट में नए किसान ड्रोन को भी लॉन्च किया गया है. इसका उपयोग कृषि सेक्टर खास तौर पर स्प्रे करने वाले एप्लीकेशन में किया जाएगा. ये ड्रोन बैटरी से चलता है. किसान ड्रोन 30 एकड़ जमीन पर हर रोज पेस्टिसाइड कर सकता है. 

इस इवेंट में धोनी ने बताया कि उनकी दिलचस्पी खेती में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बढ़ी. उन्होंने खेती में ड्रोन की उपयोगिता पर भी जोर दिया. ऑफिशियल स्टेटमेंट में कंपनी के फाउंडर और सीईओ Agnishwar Jayaprakash ने बताया कि इस प्रोडक्ट को मार्केट में 2022 के अंत तक उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि ड्रोनी ड्रोन को देश में ही तैयार किया गया है. इसको कई चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है. मेक इन इंडिया ड्रोन के जरिए ड्रोन के क्षेत्र में कंपनी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. ये यूजर्स को सेफ और सिक्योर ड्रोन प्रोवाइड करवाएगी. 

चेन्नई में हुए Global Drone Expo में 1500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें 14 इंटरनेशनल ड्रोन कंपनियों ने बी भाग लिया था. इसका इवेंट में कई नए ड्रोन को शोकेस किया गया.

Advertisement
Advertisement