साइबर फ्रॉड में कई लोग अपने लाखों करोड़ों रुपये गंवा देते हैं, लेकिन मुंबई के एक युवक ने साइबर फ्रॉड के बाद अपनी जान गंवा दी. मुंबई के नालासोपारा में रहने वाले एक 18 साल के लड़के ने खुदकुशी कर ली. इससे पहले उसे 2 लाख रुपये का चूना लगा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को मुंबई में यह घटना हुई. 18 साल का युवक मोबाइल पर गेम खेल रहा था, उस दौरान उसने एक लिंक पर क्लिक कर दिया और उसके बाद 2 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. जानते हैं पूरा मामला.
क्लास 11 वीं में पढ़ने वाला स्टूडेंड एक दिन अपनी मां के फोन में एक ऑनलाइन गेम खेल रहा था. गेम खेलने के दौरान उसे एक SMS रिसीव हुआ. मैसेज में दिए गए लिंक पर उसने क्लिक कर दिया, इसके बाद उसे कुछ मिनट के अंदर एक अन्य मैसेज मिला, जिसमें 2 लाख रुपये डेबिट होने की बात कही. इसके बाद उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया है कि 2 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड की घटना के बाद युवक काफी घबरा गया. इसके बाद वह समझ नहीं पाया कि माता-पिता को कैसे बताएगा. इस मैसेज से उसकी मां अनजान थी.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया तरीका, अब वॉयसमेल भेज रहे हैं हैकर्स, क्लिक करते ही फंस जाएंगे आप
युवक ने घबराहट में पेस्टिसाइड्स पी लिया. जैसे ही उसने पेस्टिसाइड्स पिया, उसके तुरंत बाद उसकी मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud के हुए शिकार, तुरंत की शिकायत और बच गए 17 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
पुलिस जांच में बताया कि यह मामला संभवतः साइबर फ्रॉड का है. पुलिस ने मोबाइल फोन को कस्टडी में ले लिया और उसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि, जहां युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था, वहां पहले मौत की वजह शराब को बताया था.