भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं. साइबर फ्रॉड का नया मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक महिला बड़े ही अनोखे साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इसकी शुरुआत 10 रुपये की कटौती से हुई और आखिर में वह 1.20 लाख रुपये के फ्रॉड के शिकार हो गए.
दरअसल, मुंबई के मलाड वेस्ट की रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से एक 15 हजार रुपये की चेयर ऑर्डर की. इसके बाद जब पार्सल संभावित समय तक नहीं उनके पास नहीं पहुंचा. इसके बाद उसने ट्रैकिंग डिटेल्स चेक की और ट्रैकिंग डिटेल्स के पार्सल कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की. इसके बाद महिला की बात एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को डिलिवरी कंपनी का कर्मचारी बताया.
ये भी पढ़ेंः पहले मिले 1 हजार के बदले 1300 रुपये, इसके बाद उड़े होश, बैंक खाते से धड़ाधड़ कटे 36 लाख, ना करें ये गलती
खुद को डिलिवरी कंपनी का कर्मचारी बताने वाला व्यक्ति असल में एक स्कैमर्स था. उस स्कैमर्स ने मेघा को बताया कि उनका गलत एड्रेस आ गया है. इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को एक लिंक दिया और बताया कि अपना सही एड्रेस इस पर सब्मिट कर दें. इसमें UPI पिन भी एक्सेस कर लिया.
स्कैमर्स द्वारा सेंड की गई डिटेल्स सब्मिट करने पर विक्टिम महिला के बैंक अकाउंट से तुरंत 10 रुपये की कटौती हो गई. स्कैमर्स ने बताया कि कॉल के बाद आप अपना पार्सल ट्रैक कर पाएंगे. इसके 2 घंटे बाद पार्सल महिला के पास आ गया. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 5 हजार रुपये की कटौती हुई.
महिला को तीन दिन बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आया और विक्टिम के बैंक अकाउंट से 90 हजार रुपये की कटौती हो गई. इसके बाद महिला ने बैंक अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करा दिया. इस दौरान महिला के बैंक अकाउंट के उनकी परमिशन के बिना कुल 1,19,998 रुपये गायब हो गए. विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अनजान लोगों पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.