scorecardresearch
 

MWC 2022: सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन, Oppo लाया 240W की फास्ट चार्जिंग

Oppo ने 240W की SuperVooc चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है, जो सिर्फ 9 मिनट में आपके फोन चार्ज कर सकती है. कंपनी ने Mobile World Congress 2022 में इस टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूश किया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Smartphone charging
Smartphone charging
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MWC 2022 में ओप्पो लाया 240W का चार्जर
  • सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन
  • Oppo ने इंट्रोड्यूश किया 150W का चार्जर

बार्सिलोना में Mobile World Congress (MWC 2022) चल रहा है. Oppo ने इस इवेंट में SuperVooc फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सबसे एडवांस वर्जन पेश किया है. सबसे तेज चार्जिंग रेट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 240W की SuperVooc चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है.

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी ने 150W की SUperVooc Flash चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी इंट्रोड्यूस की है, जो Oppo के बैटरी हेल्थ इंजन फीचर के साथ आती है. 

इस फीचर को कंपनी ने पिछले हफ्ते Oppo Find X5 सीरीज में लॉन्च किया था. कंपनी अपने लेटेस्ट चार्जर को 'मोबाइल इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजिकली ब्रेकथ्रो' बता रही है. कंपनी ने 240W के SuperVooc चार्जर को लेकर सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड का दावा किया है. 

सिर्फ 9 मिनट में 100% चार्ज होगा फोन

कंपनी की मानें तो यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4500mAh की बैटरी को 1 से 100 परसेंट तक सिर्फ 9 मिनट में चार्ज कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ 150W के SuperVooc चार्जर की मदद से 4500mAh की बैटरी को 5 मिनट में 50 परसेंट और 15 मिनट में 100 परसेंट चार्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

किया जा चुका है टेस्ट

Oppo की मानें तो लेटेस्ट 240W SuperVooc चार्जर में 24V/10A की टेक्नोलॉजी मिलती है, जो टाइप-सी इंटरफेस के लिए डिजाइन की गई है. इसमें तीन चार्ज पंप दिए गए हैं, जो हैंडसेट को तेजी से चार्जर होने में मदद करते हैं. ब्रांड का कहना है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को Heat Dissipation और सेफ्टी स्टैंडर्ड पर टेस्ट किया गया है. 

लगी होगी कस्टमाइज्ड चिप

सेफ्टी के लिए इसमें कस्टमाइज्ड चिप लगाई गई है, जो वोल्टेज, करेंट और टेम्परेचर को कंट्रोल करता है. इस चार्जर में एक अन्य चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो चेक करता है कि क्या मोबाइल की बैटरी किसी एक्सटर्नल फोर्स की वजह से डैमेज तो नहीं हुई है. ओप्पो का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी वाले फोन्स में वह 13 टेम्परेचर सेंसर देंगे.

 

Advertisement
Advertisement