MWC 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन ही Lenovo ने अपना लैपटॉप लॉन्च करके सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, ब्रांड ने दुनिया का पहला Transparent Laptop लॉन्च कर दिया है, जिसकी डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है.
यह लैपटॉप 17.3 Inch के बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है, यह डिस्प्ले 55 पर्सेंट ट्रांस्पेरेंसी के साथ आती है. इस डिवाइस में माइक्रो LED स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें कीबोर्ड एरिया भी ट्रांस्पेरेंट रखा है.
Lenovo यहीं नहीं रुका, कंपनी ने इस लैपटॉप में Artificial Intelligence Generated Content (AIGC) को इंटीग्रेट किया है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. यह एक कॉन्सेप्ट है और अभी यह खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक
इसमें डिस्प्ले ही नहीं बल्कि कीबोर्ड का पैनल भी ट्रांस्पेरेंट है. इस पर Keys को लेजर से प्रोजेक्ट किाय जाता है. इसे स्केचपैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जो stylus सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि यह भी सच है कि इसमें स्टैंडर्ड कीबोर्ड की तरह बटन दबाने का एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा. यह एक फ्लैट सरफेस पर टाइपिंग करने के जैसा होगा.
यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह
इस लैपटॉप में कैमरा को चेसिस के ऊपर लगया गया है. यह कैमरा AI का इस्तेमाल करके image recognition करता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें अभी Windows 11 OS का इस्तेमाल किया है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके हार्डवेयर के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है.