scorecardresearch
 

National Pollution Control Day: ये हैं बेस्ट Air Purifiers, लिस्ट में महंगे-सस्ते सभी शामिल

आज National Pollution Control Day है. पॉल्यूशन की वजह से आपको Air purifier की जरूरत हो सकती है. यहां पर आपको बजट में आने वाले और महंगे दोनों Air purifiers के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज National Pollution Control Day है
  • जानें बजट में आने वाले टॉप Air purifiers के बारे में

National Pollution Control Day: अगर आप क्लीन एयर चाहते हैं तो आप Air purifier को अपने घर में लगा सकते हैं. Delhi-NCR में बढ़ते पॉल्यूशन के कारण Air purifier एक जरूरत वाला प्रोडक्ट बन गया है. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते हैं तो महंगे Air purifier ले सकते हैं. यहां पर आपको महंगे-सस्ते Air purifiers के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

Dyson Purifier Hot+Cool

जब भी बेस्ट air purifiers की बात होती है सबसे पहला नाम Dyson का आता है. महंगा होने के बाद भी Dyson की क्वालिटी की वजह से काफी पॉपुलर है. Purifier Hot+Cool हाइली कैपेबल मशीन है जो  हार्मफुल PM2.5 और PM10 पार्टिकुलेट्स को कम कर देती है. इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन हीटर, कूलर, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ऑटो और नाइट मोड्स दिए गए हैं. हमनें इस air purifier का रिव्यू किया है अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके रिव्यू पढ़ सकते हैं. 

Realme Air Purifier 

Realme Tech Life Air Purifier अभी फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये में उपलब्ध है. इसमें फाइव विंड मोड सेटिंग गए हैं. इस Air Purifier में H12 Grade HEPA फिल्टर और एक हाई-प्रीसिजन एयर क्वालिटी सेंसर दिया गया है. 

Advertisement

Xiaomi Mi Air Purifier 3 

Xiaomi Mi Air Purifier 3 को आप 10,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. इसमें रियल टाइम में PM 2.5 कंसंट्रेशन दिखाने के लिए OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके जरिए टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी मॉनिटरिंग भी की जाती है. ये 484 स्क्वायर फीट के रूम के लिए काफी अच्छा काम करता है. 

Philips AC1215/20 

इस एयर प्यूरीफायर को 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. कंपनी के अनुसार ये 330 स्क्वायर फीट रूम के लिए काफी अच्छा काम करता है. ये 4-कलर एयर क्वालिटी इंडिकेटर के साथ आता है. इसमें 4-स्टेज फिल्ट्रेशन प्रोसेस दिया गया है. 

Honeywell Air Touch V3 Air Purifier

Honeywell Air Touch V3 Air Purifier को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 465 स्क्वायर फीट रूम के लिए बढ़िया प्रोडक्ट है. Honeywell Air Touch V3 में एडवांस फिल्ट्रेशन सिस्टम 5 एयर चेंज एवरी आवर के साथ दिया गया है. 

TruSens Z-1000 Air Purifier 

इसे छोटे रूम के लिए डिजाइन किया गया है. TruSens Z-1000 Air Purifier एयर को दो स्ट्रीम में स्प्लिट करता है. इससे एयर जल्दी-जल्दी क्लीन होता है. ये चार लेवल का एयर फिल्ट्रेशन ऑफर करता है. 


 

Advertisement
Advertisement