Netflix ने आखिरकार अपने ऐड सपोर्ट सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश कर दिया है. फिलहाल ये प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. नेटफ्लिक्स का नया प्लान नवंबर में उपलब्ध होगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत और सुविधाओं को रिवील कर दिया है. ये प्लान उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो कम कीमत में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं.
नए प्लान की कीमत 6.99 डॉलर (लगभग 575 रुपये) है. हालांकि, भारत में इस कीमत पर तो आपको Netflix Premium Plan मिल जाएगा. यहां प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये है.
भारत में कंपनी दुनिया में सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है, जिसकी शुरुआत 149 रुपये से होती है. कंपनी ने ऐड सपोर्ट वाले प्लान को बेसिक विद Ads नाम दिया है.
ये सब्सक्रिप्शन प्लान 3 नवंबर से अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका के अलावा इस प्लान का फायदा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, स्पेन और यूके के यूजर्स को मिलेगा.
हालांकि, इन देशों में ये प्लान अमेरिका में लॉन्च होने के बाद आएगा. नेटफ्लिक्स के इस प्लान की चर्चा साल 2022 की शुरुआत से ही हो रही थी. इसकी वजह थी कंपनी के सब्सक्राइबर्स का लगातार कम होना.
कंपनी ने इस प्लान को Microsoft के साथ मिलकर तैयार किया है. इसके फायदों की बात करें तो कंज्यूमर्स को कम कीमत पर नेटफ्लिक्स का प्लान मिलेगा. हालांकि, इसके लिए उन्हें ऐड्स भी देखने होंगे. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि नया प्लान ऐड फ्री बेसिक प्लान की तरह ही होगा.
>> इसमें यूजर्स HD रेज्योलूशन पर कंटेंट देख सकेंगे.
>> सिर्फ एक डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सर्विस मिलेगी.
>> हर घंटे यूजर्स को लगभग 4 से 5 मिनट का ऐड देखना होगा.
>> डाउनलोड की सुविधा नहीं होगी.
>> यूजर्स को सीमित कैटलॉग मिलेगा, लेकिन नेटफ्लिक्स ओरिजनल उपलब्ध होगा.
भारत में Netflix Plans की शुरुआत 149 रुपये से होती है, जिसमें यूजर्स को ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलता है. वहीं अमेरिका में इसकी शुरुआत 9.99 डॉलर (लगभग 800 रुपये) से होती है. ये कीमत एक महीने के सब्सक्रिप्शन की है. कंपनी ने भारत में दिसंबर 2021 में प्लान्स को बदलाव के साथ लॉन्च किया था.