OTT प्लेटफॉर्म के शौकीनों की लिस्ट में Netflix का नाम टॉप पर होता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई पॉपुलर शो देखने को मिलते हैं. साथ ही आप इस पर कई इंटरनेशनल और एक्सक्लूसिव कंटेंट भी एन्जॉय कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म की प्राइसिंग की वजह से लोग इसे यूज नहीं कर पाते हैं.
नेटफ्लिक्स के प्लान अब सस्ते हो गए हैं. आप बेहद कम कीमत पर नेटफ्लिक्स के शो देख सकते हैं. इसके प्लान्स की शुरुआत सिर्फ 149 रुपये से होती है. आइए जानते हैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के प्लान्स की डिटेल्स और कितनी है इनकी कीमत.
यह ओटीटी प्लेटफॉर्म चार प्लान्स के तहत उपलब्ध है. आप नेटफ्लिक्स का मोबाइल, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं. इसके प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है. इस कीमत पर कंपनी का मोबाइल प्लान मिलता है.
इसमें आप एक वक्त में सिर्फ एक स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड टीवी शो, मूवी और गेम्स का एक्सेस मिलेगा. इस प्लान के तहत आप नेटफ्लिक्स को मोबाइल और टैबलेट पर ही देख सकते हैं. इसे आप टीवी या लैपटॉप पर एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
वहीं दूसरा प्लान 199 रुपये का है. बेसिक प्लान भी लगभग वहीं सारी सुविधाएं देता है, जो मोबाइल प्लान में मिलती है. हालांकि, इस प्लान में आप लैपटॉप और टीवी पर Netflix देख सकते हैं. स्टैंडर्ड प्लान में इन सभी सुविधाओं को आप दो स्क्रीन पर एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
यानी आप दो फोन या फिर दो टीवी पर नेटफ्लिक्स एक साथ यूज कर सकते हैं. इस प्लान में आपको HD क्वालिटी में कंटेंट मिलेगा. स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये है. वहीं नेटफ्लिक्स का टॉप प्लान 649 रुपये का है. इसमें यूजर्स चार स्क्रीन पर एक साथ नेटफ्लिक्स यूज कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को अल्ट्रा HD फॉर्मेट में कंटेंट मिलेगा. ये सभी प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं.