scorecardresearch
 

Netflix का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, प्लान 300 रुपये तक हुए सस्ते, अब महीने में इतने ही करने होंगे खर्च

भारत में Netflix ने अपने प्लान्स को सस्ता कर दिया है. अब इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होगी. यहां जानें इसके दूसरे प्लान्स के बारे में.

Advertisement
X
Netflix
Netflix
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Netflix का प्लान अब 149 रुपये से शुरू
  • Amazon Prime मेंबरशिप लेना आज से महंगा

आज से Amazon Prime मेंबरशिप लेना महंगा हो गया है लेकिन Netflix ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है. भारत में Netflix ने अपने प्लान्स को सस्ता कर दिया है. अब इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. पहले इस मोबाइल ओनली प्लान की कीमत 199 रुपये प्रति महीने थी. Netflix ने ये कदम देश में ज्यादा सब्सक्राइबर्स को ऐड करने के लिए उठाया है. 

Advertisement

Netflix के बेसिक प्लान जिसकी कीमत पहले 499 रुपये प्रति महीने थी उसकी कीमत में जबरदस्त कटौती की है. अब इसकी कीमत 199 रुपये कर दी गई है. यानी बेसिक प्लान के लिए अब सब्सक्राइबर को 499 रुपये की जगह 199 रुपये ही खर्च करने होंगे. 

Netflix के स्टैंडर्ड प्लान को भी कम किया गया है. इसकी कीमत अब 499 रुपये हो गई है. पहले इसके लिए आपको 649 रुपये खर्च करने होते थे. Netflix के सबसे महंगे प्रीमियम प्लान की कीमत अब 649 रुपये हो गई है. पहले इस प्लान के लिए आपको 799 रुपये प्रति महीने खर्च करने होते थे.

नई कीमत के बाद Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है. मोबाइल प्लान मोबाइल या टैबलेट को सपोर्ट करता है. इसका रेज्योलूशन 480p है. इससे आप Netflix को टीवी या कंप्यूटर पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं. इस प्लान से अकाउंट को एक बार में एक ही डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है. 

Advertisement
Netflix New Plans
Netflix New Plans

बेसिक प्लान जिसकी कीमत अब 199 रुपये हो गई है इसका भी रेज्योलूशन सपोर्ट 480p तक ही है लेकिन इससे आप अकाउंट को कंप्यूटर या टीवी पर  एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, ये प्लान एक टाइम में एक ही डिवाइस लिमिट के साथ आता है.

Netflix के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत अब 499 रुपये प्रति महीने हो गई है. ये एक बार में दो डिवाइस के सपोर्ट के साथ आता है. इसका रेज्योलूशन 1080p है. इस अकाउंट को मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर या टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता है. 

Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये प्रति महीने का हो गया है. ये 4K रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आता है. इस प्लान से चार डिवाइस में एक साथ नेटफ्लिक्स को चलाया जा सकता है. इसे मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी पर एक साथ एक्सेस किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement