Netflix का सब्सक्रिप्शन बहुत से लोग लेना चाहते हैं, लेकिन बजट में प्लान्स न होने की वजह से बहुत से यूजर्स को एक दूसरे प्लान शेयर करते हैं. हाल में खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स इस सुविधा को बंद करने पर विचार कर रहा है. वैसे तो भारत में नेटफ्लिक का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है, लेकिन कंपनी नए प्लान्स बना रही है.
Netflix जल्द ही अपने सब्सक्राइबर्स को अफोर्डेबल प्लान्स का तोहफा दे सकता है. इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ Reed Hastings ने दी है. उन्होंने बताया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नए ऐड-सपोर्ट प्लान्स पर काम कर रही है, जो कंपनी के मौजूदा प्लान्स से कम कीमत पर आएंगे.
अभी तक नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड्स नहीं दिखाता है, लेकिन यूजर्स को सस्ते प्लान देने के लिए कंपनी इस पर काम कर रही है. इस मामले में कंपनी के सीईओ ने जानकारी दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Reed Hastings ने बताया कि जो लोग नेटफ्लिक्स को फॉलो करते हैं, उन्हें पता है कि हम ऐड्स की कॉम्प्लेक्सिटी के विरोध में है और सब्सक्रिप्शन की सिंपलीसिटी का सपोर्ट करते हैं. उन्होंने प्री-रिकॉर्डेड कॉन्फ्रेंस में बताया, 'लेकिन मैं जितना इस चीज का फैन हूं उतना ही मैं कंज्यूमर्स चॉइस का भी फैन हूं, और जो लोग कम कीमत पर ऐड्स को बर्दाश्त कर सकते हैं, उनके लिए यह काफी मायने रखता है.'
इसका साफ मतलब है कि कंपनी आने वाले दिनों में अफोर्डेबल प्लान्स लॉन्च कर सकती है. इन प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को ऐड्स भी देखने को मिलेंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी इस तरह के प्लान ऑफर करता है. फिलहाल कंपनी भारत में अफोर्डेबल प्राइस पर सब्सक्रिप्शन दे रही है.
भारत में Netflix mobile plan की शुरुआत 149 रुपये से होती है. पहले यह प्लान 199 रुपये में आता था और कंपनी ने हाल में ही इसकी कीमत घटाई है. हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स फोन या टैबलेट पर 480P रेज्योलूशन वाले वीडियोज ही देख सकते हैं. Netflix का बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है.
इस प्लान में आप किसी एक मोबाइल, टैबलेट, कम्प्यूटर या टीवी स्क्रीन पर प्लेटफॉर्म को यूज कर सकते हैं. वहीं Netflix के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स एक ही वक्त पर दो अलग अलग डिवाइस पर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूज कर सकते हैं.
कंपनी का स्टैंडर्ड प्लान 649 रुपये की कीमत पर आता था. अब आखिर में प्रीमियम प्लान की बात करें तो अब यह 649 रुपये में आता है, जो पहले 799 रुपये में आता था. इस प्लान में यूजर्स 4K+HDR रेज्योलूशन पर वीडियो देख सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स चार अलग-अलग डिवाइस पर नेटफ्लिक्स को यूज कर सकते हैं.