Apple ने दिवाली से पहले भारत में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने Apple TV 4K को भी देश में पेश किया है. Apple TV 4K में A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे वीडियो डिकोडिंग, ऑडियो प्रोसेसिंग और ओवरऑल परफॉर्मेंस इम्प्रूव होगी.
Apple TV 4K के दो मॉडल्स को लॉन्च किया गया है. इसके Wi-Fi-only और Wi-Fi + Ethernet को Siri Remote के साथ पेश किया गया है.
Apple TV 4K की भारत में कीमत
Apple TV 4K की कीमत भारत में 14,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके W-Fi ओनली मॉडल के लिए है. इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसका दूसरा मॉडल Wi-Fi + Ethernet के साथ आता है. इसकी कीमत 16,900 रुपये रखी है. इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कस्टमर इसे आज से Apple के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
Apple TV 4K के स्पेसिफिकेशन्स
Apple TV 4K में A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि CPU परफॉर्मेंस पिछले जनरेशन से 50 परसेंट ज्यादा फास्ट है. ये पहले से ज्यादा रिस्पांसिवनेस, फास्टर नेविगेशन और स्नेपियर UI एनिमेशन के साथ आता है. जबकि GPU परफॉर्मेंस पहले से 30 परसेंट ज्यादा फास्ट है.
Apple TV 4K में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा ये Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है. ये Dolby Atmos, Dolby Digital 7.1 या Dolby Digital 5.1 सराउंड साउंड को भी सपोर्ट करता है.
Apple TV ऐप से कस्टमर्स 100,000 से ज्यादा मूवी और सीरीज को एक्सेस कर सकते हैं. Siri Remote में टच-एनेबल्ड क्लिकपैड दिया गया है. जिससे tvOS पर ईजी नेविगेट किया जा सकता है. Apple 4K TV tvOS 16 पर काम करता है. इसमें सिरी का भी अपडेट दिया गया है. इससे यूजर वॉयस से इसे कंट्रोल कर सकते हैं.