scorecardresearch
 

इंडियन मोबाइल मार्किट में कौन बना नया लीडर, हेडक्वार्टर के बाहर ट्विटर का सामान नीलाम : सबका मालिक Tech Ep 101

भारत में स्मार्ट फोन मार्केट में सबसे ज्यादा फोन बेचने के मामले में Xiaomi पिछले 5 साल से मार्केट लीडर बना हुआ था. लेकिन अब इससे ये ताज छीन चुका है. रिसर्च फर्म कनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने साल 2022 की तीसरी तिमाही में देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे और इस तरह सैमसंग 2017 के बाद पहली बार दोबारा मार्केट लीडर बन गया. रैंकिंग में ये फ़ेरबदल कैसे आया? Chat GPT को इस्तेमाल करने के सबसे बेहतरीन तरीके क्या हैं, सैमसंग S सीरीज़ का नया फोन लॉन्च होने से पहले क्या आपको S22 सीरीज़ लेना चाहिए? ट्विटर की माली हालत सुधारने के लिए एलोन मास्क ट्विटर Logo वाली नीली चिड़िया के साथ ट्विटर हेडक्वार्टर के सामानों की नीलामी कर रहे है. इन सामानों की लिस्ट में जो चीजें है वो आपको सोचने और हँसने पर मजबूर कैसे कर देगी? तो इन्हीं सब टॉपिक्स पर सुनिए मज़ेदार बातचीत सबका मालिक Tech के नए एपिसोड में मानस, अमन और आश्री के साथ.

Advertisement
X
New leader in Indian Mobile market, twitter auctioning its good, best use of Chat GPT and Samsung S22  phone
New leader in Indian Mobile market, twitter auctioning its good, best use of Chat GPT and Samsung S22 phone

भारत में स्मार्ट फोन मार्केट में सबसे ज्यादा फोन बेचने के मामले में Xiaomi पिछले 5 साल से मार्किट लीडर बना हुआ था. लेकिन अब इससे ये ताज छिन चुका है. रिसर्च फर्म कनालिस (Canalys) की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने साल 2022 की तीसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे और इस तरह सैमसंग 2017 के बाद पहली बार दोबारा मार्किट लीडर बन गया.  इस तिमाही में सैमसंग ने कुल 67 लाख यूनिट्स बेचीं जिनकी मार्केट में कुल हिस्सेदारी 21 फ़ीसदी है।  सैमसंग बाद 64 लाख यूनिट्स बेच कर Vivo दूसरे नंबर पर रहा. रिपोर्ट के मुताबिक Vivo ने ये यूनिट्स ज्यादातर ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बेचीं। Vivo के बाद तीसरे पायदान पर Xiaomi का नंबर आता है जो 20 तिमाहियों के बाद पहली बार पीला पायदान से हटा। Xiaomi ने इस तिमाही में कुल 55 लाख यूनिट्स देश में बेची। इसके बाद Oppo, Realme और बाकी मोबाइल कंपनियों का नंबर आता है. इस रिपोर्ट के बाद दो बहुत ही ज़रूरी सवाल उठते है। पहला कि सैमसंग ने ऐसी कौन सी रणनीति अपनायी जिसने उससे पहले पायदान तक पहुँचा दिया और Xiaomi से ऐसी कौन कौन सी गलतियां हुई जिसने उससे तीसरे पायदान पर खिसका दिया. तो इन्हीं सवालों के जवाब खोजने की हमने कोशिश की है हमारे सेगमेंट "The Big Tech Story" में.   

Advertisement

 

आप में से बहुत लोगों ने अब तक Chat GPT कानाम सुन ही लिए होगा. ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट बॉट है. लेकिन ये सिर्फ एक चैट बॉट नहीं है. इसमें आप कुछ भी सर्च कर सकते है. लेकिन इसमें सर्च रिज़ल्ट गूगल की तरह नहीं होते है. जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो गूगल आपको दुनिया भर की वेबसाइट दिखाता है जिस पर आप क्लिक करके आप जो ढूंढ रहे है तब आप वहाँ तक पहुँचते है. लेकिन Chat GPT के साथ ऐसा नहीं है. इससे ऐसे समझिये. अगर आप 3 दिन के लिए जयपुर घूमने जाना चाहते है और आपको नहीं पता की आप जयपुर में कहाँ कहाँ जा सकते है। तो आप Chat GPT में कीवर्ड्स डाल सकते है - "3 दिन के लिए जयपुर में घूमने और रुकने का यात्रा कार्यक्रम". इसके जवाब में Chat GPT आपको एक पूरा कार्यक्रम बना कर दे देगा. साथ में आपको आपके बजट के हिसाब से होटल के विकल्प भी दे देगा. तो Chat GPT को हमारी Techy आश्री ने अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया है और उनका अनुभव कैसा रहा? 
सैमसंग जल्द ही अपने फ्लैगशिप सीरीज का नया फोन Samsung S23 लॉन्च करने वाला है। तो क्या S सिरीज़ के फोन S22, S 22 Plus और S 22 Ultra  को लेने का ये सही समय है या आपको थोड़ा और इंतज़ार कर लेना चाहिए। क्या S23 के लॉन्च के साथ S22 सीरीज़ के सभी फोन्स की कीमतों में कमी आएगी? तो Chat GPT के इस्तेमाल के बेहतरीन तरीकों और S22 को लेकर उठते ज़रूरी सवालों के जवाब दिए है हमने अपने सेगमेंट "In Our Devices" में।   

Advertisement

 

Twitter को 44 बिलियन डॉलर्स में ख़रीदने के बाद अब एलोन मस्क जितने भी पैसे बचा सकते है वो बचा रहे है। कॉस्ट कटिंग के चक्कर में वो पहले ही ट्विटर से काफी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके है और हाल ही में ये रिपोर्ट भी आयी कि मस्क ऑफिस का किराया भी नहीं दे रहे है। अब ट्विटर मुख्यालय से एक और ख़बर आयी है जो ये दिखाती है कि मस्क पैसे बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। खबर ये है कि मस्क ट्विटर ऑफिस में में रखी करीब 630 सम्पत्तियों की नीलामी कर रहे है। इनमें Neon Logo, कुर्सियां, कॉफ़ी मशीन, स्टोरेज यूनिट, डिजिटल फोटो बूथ जैसे कई और सामान ऑनलाइन नीलामी के लिए उपलब्ध है। और मज़ेदार बात ये है कि अब तक करीब 20 हजार लोग इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर चुके है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नीलामी से मस्क ट्विटर के लिए करीब 1.5 मिलियन डॉलर्स तब इकठ्ठा कर सकते है। इसी ख़बर पर हमने कुछ मज़ेदार बातें की हैं हमारे सेगमेंट "Absurd News" में।   

Advertisement
Advertisement