Krafton का New State Mobile (पहले PUBG New State) काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. कंपनी ने टूर्नामेंट की घोषणा की है. इससे प्लेयर्स लाखों का इनाम जीत सकते हैं. Krafton Snapdragon Pro सीरीज न्यू स्टेट मोबाइल ओपन इंडिया की घोषणा की है.
इस टूर्नामेंट को ESL India Nodwin Gaming के साथ पार्टनरशिप करके ऑर्गेनाइज कर रहा है. इस टूर्नामेंट का प्राइज पुल 1 करोड़ रुपये है. इसको रैंक प्लेयर्स के बीच बांटा जाएगा. Battlegrounds Mobile India बैन के बाद New State Mobile के टूर्नामेंट पर कंपनी फोकस कर रही है.
आपको बता दें कि भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अलावा Garena Free Fire को भी बैन किया जा चुका है. हालांकि, Krafton सरकार के साथ BGMI को अनबैन करने के लिए बातचीत कर रहा है. लेकिन, BGMI अभी ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है.
न्यूनतम उम्र 16 साल
Snapdragon Conquest New State: Pro Series टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नंवबर से शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी तक जारी है. प्लेयर्स इवेंट की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें आपको कई डिटेल्स के अलावा कुछ कंडीशन्स पर भी एग्री करना होगा. इसमें से एक कम से कम 16 साल की उम्र होना जरूरी है.
Snapdragon Conquest New State: Pro Series में पांच स्टेज होंगे. इसकी शुरुआत 12 दिसबंर से शुरू होगी. ओपन क्वालिफायर राउंड 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेंगे. जबकि ओपन फाइनल्स 28 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होंगे. केवल 16 टीम अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी.
अगले स्टेज को Mobile Challenge बोला गया है. ये 5 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक चलेगा. इस स्टेज में 16 टीम दूसरी इनवाइट की गई टीम के साथ कंपीट करेगी. लेकिन, आगे केवल 24 टीमें ही जाएंगी. इसमें से केवल 16 टीमें ही ग्रांड फाइनल के लिए जाएगी. इस चैंपियन ट्रॉफी के लिए प्राइज पुल 1 करोड़ रुपये रखी गई है.
ये है प्राइज पुल:-
1st Place – $24,000
2nd Place – $19,000
3rd Place – $15,000
4th Place – $11,000
5th Place – $8,000
6th – 8th Place – $5,000
9th – 10th Place – $3,000
11th – 12th Place – $2,500
13th – 16th Place – $2,000
17th – 24th Place – $1,000
MVP – $4,000
यानी पहले स्थान पर आने वाली टीम को 24 हजार डॉलर या लगभग 20 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि दूसरे स्थान वाली टीम को 19 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा.