scorecardresearch
 

iPhone 14 लॉन्च से पहले सस्ते आईफोन की डिटेल्स लीक, मिलेगा नया डिजाइन, गायब होगा ये फीचर

Apple iPhone SE 2023: ऐपल जल्द ही नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले कंपनी के सस्ते आईफोन की डिटेल्स लीक हुई है. कंपनी iPhone SE 2023 को नए लुक में लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको होम बटन नहीं मिलेगी. इसकी जानकारी Jon Prosser ने एक पॉडकास्ट में दी है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
iPhone SE में मिलेगा नया डिजाइन
iPhone SE में मिलेगा नया डिजाइन

iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग नजदीक है. कंपनी 7 सितंबर को नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज में कई नई चीजें देखने को मिल सकती है. आईफोन 14 के लॉन्च से पहले सस्ते आईफोन यानी iPhone SE से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. ऐपल के अगले iPhone SE में हमें कई प्रमुख बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement

जहां पिछली दो जनरेशन के iPhone SE में डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. वहीं नेक्स्ट जनरेशन का आईफोन एसई काफी अलग होने वाला है. इस हैंडसेट का डिजाइन iPhone XR जैसा होगा. फिलहाल iPhone SE कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

सस्ते में आईफोन का डिजाइन होगा चेंज

iPhone SE 2022 के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE के नेक्स्ट जनरेशन में हमें आईफोन एक्सआर वाला डिजाइन देखने को मिलेगा. टिप्स्टर Jon Prosser ने एक पॉडकास्ट में ये जानकारी दी है.

उनका कहना है कि ऐपल कॉम्पैक्ट फोन फॉर्म फैक्टर छोड़ देगा और इसकी जगह 6.1-inch के डिस्प्ले वाला डिजाइन चुनेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE के अगले जनरेशन में हमें होम बटन नहीं मिलेगी और थिन बेजल दिया जा सकता है. 

Advertisement

मिलेगी बड़ी बैटरी

इसके साथ कंपनी बड़ी बैटरी भी दे सकती है. चिपसेट की बात करें को अपकमिंग आईफोन में हमें A15 Bionic चिसपेट मिल सकता है, जो iPhone 13 सीरीज में मौजूद है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि iPhone 14 के कुछ मॉडल्स में भी हमें A15 Bionic चिपसेट देखने को मिल सकता है. 

ऑप्टिक्स की बात करें तो iPhone XR में 12MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है. ऐसा ही हमें इस पर बेस्ड iPhone SE में भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, आधिकारिक रूप से कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

iPhone 14 सीरीज होगी खास

वहीं iPhone 14 सीरीज, जो 7 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में हमें चार आईफोन मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone 14 Mini लॉन्च नहीं करेगी. बल्कि ब्रांड का इरादा Max वर्जन लॉन्च करने का है. iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement