scorecardresearch
 

120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है POCO का अगला फोन

POCO ग्लोबल ने एक नए पोको फोन की लॉन्चिंग के लिए ट्विटर पर टीजर जारी कर दिया है. हालांकि, इस बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए पोको फोन की लॉन्चिंग के लिए ट्विटर पर टीजर जारी कर दिया है
  • फिलहाल किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की गई है
  • अगले पोको फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है

POCO ग्लोबल ने एक नए पोको फोन की लॉन्चिंग के लिए ट्विटर पर टीजर जारी कर दिया है. हालांकि, इस बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है.

Advertisement

लेकिन पोको के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर Angus Kai Ho Ng ने ये सजेस्ट किया है कि अपकमिंग पोको फोन को हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा.

फिलहाल किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले पोको फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.

याद के तौर पर बता दें POCO F2 Pro फ्लैगशिप फोन को स्टैंडर्ड 60Hz AMOLED स्क्रीन के साथ उतारा गया था, वहीं, POCO X2 में 120Hz LCD डिस्प्ले दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Nokia भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है ये नया बजट स्मार्टफोन!

पोको की ओर से अभी तक 90Hz या 120Hz AMOLED डिस्प्ले वाला फोन नहीं उतारा गया है. संभव है कि OnePlus Nord से मुकाबले में पोको की ओर से नया मॉडल उतारा जाए.

Advertisement

अब जब कंपनी ने अगले पोको फोन के लिए टीजर जारी कर दिया है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस बारे में कुछ और जानकारियां दी जा सकती हैं.

फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि आने वाला पोको फोन मिड-रेंजर होगा या फ्लैगशिप फोन. आपकी जानकारी के लिए बता दें M2007J20CG मॉडल नंबर वाले एक POCO फोन को पिछले महीने EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था और इसे हाल ही में इंडोनेशिया के TKDN वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था.

ऐसी चर्चा है कि इस मॉडल में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement