वियरेबल ब्रांड Noise ने भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नया ईयरबड लॉन्च किया है. यह ईयरबड्स अफोर्डेबल प्राइस टैग पर आता है और इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. Noise Buds VS202 में आपको Noise टेक्नोलॉजी, इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
अफोर्डेबल वियरेबल कैटेगरी में Noise एक जाना पहचाना ब्रांड है. कुछ साल पहले ही इंडस्ट्री में आने वाला यह ब्रांड कम बजट में वियरेबल की चाहत रखने वाले यूजर्स की पसंद बन गया. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, TWS सेगमेंट में यह देश का दूसरा तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है.
Noise ने Buds VS202 को अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप 1199 रुपये में खरीद सकते हैं. Noise Buds VS202 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इसे आप Amazon और Flipkart के साथ Noise की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन- Charcoal Black, Mint Green, Midnight Blue और Snow White में लॉन्च किया है.
नॉयस के लेटेस्ट ईयरबड्स में 13mm का ड्राइवर मिलता है. इसमें TruBass टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही Hyper Sync भी मिलता है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा. इस ईयरबड्स में न केवल आपको क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलता है, बल्कि आप इसे किसी भी लेटेस्ट डिवाइस से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं.
इसमें Bluetooth v5.3 का सपोर्ट मिलता है. Noise ईयरबड्स में आपको फुल टच कंट्रोल मिलता है. इसमें यूजर्स को Google Assistant और Siri का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस Insta charge टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें 120 मिनट का पावर बैकअप सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर मिलता है. कंपनी की मानें तो ईयरबड्स में 24 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है.