scorecardresearch
 

Noise Colorfit Pulse Buzz स्मार्टवॉच लॉन्च, कम दाम में मिलेगा ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, जानिए कीमत

Noise Colorfit Pulse Buzz Price In India: बजट रेंज में नॉयस ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस स्मार्टवॉच में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. सिंगल चार्ज में इसे आप 7 दिनों तक यूज कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स.

Advertisement
X
Noise Colorfit Pulse Buzz
Noise Colorfit Pulse Buzz
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Noise ने लॉन्च की Colorfit Pulse Buzz
  • सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलेगी स्मार्टवॉच
  • इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं

बजट स्मार्टवॉच सेगमेंट में Noise ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Noise Colorfit Pulse Buzz वॉच लॉन्च की है. बजट रेंज में आने वाली इस स्मार्टवॉच में कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और 7 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है.

Advertisement

कंपनी की मानें तो स्मार्टवॉच 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है. इसमें एक TFT LCD स्क्रीन दी गई है, जो 150 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट के साथ आती है.

वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन्स और IP68 रेटिंग मिलती है. कंपनी ने वॉच में हार्ड रेट मॉनिटरिंग, SpO2 लेवल ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर दिए हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Noise Colorfit Pulse Buzz की कीमत 

नॉयस की इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये हैं. हालांकि, Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आप इसे 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. डिस्काउंट ऑफर सिर्फ आज यानी 8 जून के लिए ही उपलब्ध है. इस वॉच को आप पांच कलर- ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और रोज पिंक में खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Noise Colorfit Pulse Buzz में आपको 1.69-inch का TFT LCD डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले 240x280 रेज्योलूशन और 150 कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आता है. वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स कॉल रिसीव कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट स्टोर कर सकते हैं और रिसेंट कॉल लॉग से फोन कर सकते हैं. 

Advertisement

वियरेबल में आपको 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. हेल्थ से जुड़े फीचर्स की बात करें तो Noise Colorfit Pulse Buzz स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकिंग, फिमेल साइकलिंग ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग मिलेगी.

यूजर्स को इस वॉच को कनेक्ट करने के लिए NoiseFit Prime ऐप का इस्तेमाल करना होगा. Colorfit Pulse Buzz स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. यानी वॉच डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है.

साथ ही इसमें फाइंड माय फोन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे. डिवाइस को पावर देने के लिए 230mAh की बैटरी दी गई है, जो 7 दिनों तक चल सकती है. इसे फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का वक्त लगता है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement