scorecardresearch
 

Noise ColorFit Vision 2 स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च, 7 दिन तक चलती है बैटरी, जानें दाम

भारत में Noise ColorFit Vision 2 स्मार्टवॉच लॉन्च हो गया है. इसमें Always-on Display फीचर दिया गया है. इसे अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर में कम दाम पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

Advertisement
X
Noise ColorFit Vision 2
Noise ColorFit Vision 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टवॉच में दी गई है 7 दिन की बैटरी लाइफ
  • इस स्मार्टवॉच में AMOLED टच स्क्रीन

Noise ColorFit Vision 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वॉच को Noise ColorFit Vision के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. Noise ColorFit Vision 2 में 1.78-इंच की AMOLED टच स्क्रीन दी गई है. 

Advertisement

ये स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सात दिन तक साथ निभाती है. Noise ColorFit Vision 2 में 24/7 हार्ट रेट सेंसर दिया है. ये 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट भी करती है. 

Noise ColorFit Vision 2 की कीमत और उपलब्धता 

Noise ColorFit Vision 2 स्मार्टवॉच को भारत में 2,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है. इसकी सेल देश में 24 जून से शुरू होगी. इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Noise की ऑफिशियल वेबसाइट पर 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. Noise ColorFit Vision 2 को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

Noise ColorFit Vision 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Noise ColorFit Vision 2 स्मार्टवॉच में 1.78-इंच की AMOLED टचस्क्रीन दी गई है. इसके डिस्प्ले का शेप स्क्वायर है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 368 x 448 है. इसमें Always-on Display (AOD) फीचर और एक साइड-माउंटेड नेविगेशन बटन दिया गया है. 

Advertisement

हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें तो Noise ColorFit Vision 2 में ब्लड ऑक्सीजन मापने के लिए SpO2, स्टेप, केलोरी और स्लीप साइकल मॉनिटर करने के लिए सेंसर्स दिए गए हैं. इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Bluetooth Calling वाली boAt Xtend Sport लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे 700 से ज्यादा फिटनेस मोड

ये वॉच 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है. इसमें फीमेल हेल्थ फीचर भी दिया गया है. जिससे मेन्स्ट्रुअल साइकल को ट्रैक किया जा सकता है. इस ब्लूटूथ स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर्स भी दिए गए हैं. 

इसमें मैसेजिंग ऐप ईमेल का सपोर्ट दिया गया है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो ColorFit Vision 2 में सोशल मीडिया ऐप अलर्ट, वेदर फॉरकास्ट, अलार्म क्लॉक और कैलेंडर अलर्ट दिए गए हैं. इसको बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 7 दिन तक चलती है. 

 

Advertisement
Advertisement