भारतीय स्मार्ट वियरेबल और ऑडियो मार्केट में Noise एक जाना पहचाना नाम है. कंपनी ने बाजार में कई IoT प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इस महीने ही ब्रांड ने कई डिवाइस पेश किए हैं, जो आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने जून में ही Buds VS104 TWS ईयरबड्स और ColorFit Pulse Buzz स्मार्टवॉच लॉन्च की है.
अब ब्रांड ने एक नेकबैंड लॉन्च किया है, जिसका नाम Noise Nerve Pro है. यह डिवाइस कम कीमत में दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले इस नेकबैंक की कीमत और इसके खास फीचर्स.
डिजाइन की बात करें तो इसमें किसी दूसरे नेकबैंड जैसा ही लुक मिलता है. डिवाइस में मोटा और फ्लेक्सिबल नेकबैंड दिया गया है. नेकबैंड में 10mm का ड्राइवर मिलता है, जो क्रिस्प ऑडियो प्रदान करता है. ब्रांड की मानें तो Noise Nerve Pro में यूजर्स को हाई और लो दोनों तरह के ऑडियो का एक्सपीरियंस मिलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 दिया गया है, जो डुअल पेयरिंग के साथ आता है. यानी इस नेकबैंड को आप स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों से एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें एनवायरनमेंटल साउंड रिडक्शन का फीचर दिया गया है, जो एम्बिएंट नॉइस को कॉल के दौरान कम करता है. इससे माइक में क्लियर इनपुट मिलता है.
Nerve Pro में नेकबैंड पर मीडिया कंट्रोलिंग, वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल आंसर और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए बटन्स दी गई हैं. कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में डिवाइस 35 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है. सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आप इसे 10 घंटे यूज कर सकते हैं. डिवाइस IPX5 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.
Noise Nerve Pro को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. आप इसे फ्लिपकार्ट से 899 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- Cyan Blue, Jet Black और Neon Green में आता है.