scorecardresearch
 

SpO2 मॉनिटर और 7-दिन की बैटरी लाइफ के साथ Noise की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

NoiseFit Evolve 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. NoiseFit Evolve 2 में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसे Flipkart से बेचा जाएगा.

Advertisement
X
NoiseFit Evolve 2
NoiseFit Evolve 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NoiseFit Evolve 2 कंपनी की नई स्मार्टवॉच है
  • इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं

NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से बेचा जाएगा. NoiseFit Evolve 2 में AMOLED डिस्प्ले, SpO2 मॉनिटर के साथ-साथ हार्ट-रेट मॉनिटर भी दिया गया है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक चलती है. NoiseFit Evolve 2 में दो क्राउन बटन दिए गए हैं. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे NoiseFit Evolve के अगले वर्जन के तौर पर उतारा गया है. 

NoiseFit Evolve 2 की कीमत और उपलब्धता

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार NoiseFit Evolve 2 की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. इसे चारकोल ब्लैक, क्लाउड ग्रे और रोज पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार Noise की इस स्मार्टवॉच को 14 दिसंबर से खरीदा जा सकता है और इसे अभी 3,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लिस्ट किया गया है. 

NoiseFit Evolve 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

NoiseFit Evolve 2 में दो क्राउन बटन्स दिए गए हैं. इसका यूज UI नेविगेट करने के लिए किया जा सकता है. इसमें 1.2-इंच की AMOLED स्क्रीन 390x390 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका डायल साइज 42mm है. 

Advertisement

इसमें पोलीकॉर्बोनेट केस और सिलिकॉन स्ट्रैप का दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो NoiseFit Evolve 2 12-स्पोर्ट्स ट्रैकिंग मोड्स जैसे वॉकिंग, साइकलिंग और हाइकिंग को सपोर्ट करती है.

ये एंड्रॉयड फोन के साथ कॉल और मैसेज के लिए क्विक रिप्लाई को भी सपोर्ट करती है. इसमें क्लाउड-बेस्ड कस्टमाइजेबल वॉच फेस का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 7-दिन तक चलती है. 

Advertisement
Advertisement