शहरों में पेमेंट करने का तरीका काफी हद तक बदल गया है. साल 2016 में UPI को लॉन्च किया गया था और अब शहरों में ये पेमेंट का नया तरीका बन गया है. चाहे आप रिक्शे में बैठे हों या फिर किसी बड़े होटल में, UPI पेमेंट का ऑप्शन आपको लगभग हर जगह मिलता है. हालांकि, इसके यूज करने के लिए आपको ऐप की जरूरत पड़ती है.
किसी बैंक का ऐप हो या फिर UPI बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर की पेमेंट सर्विस, इसे आप बिना स्मार्टफोन के यूज नहीं कर सकते. ऐसे में वे लोग जो फीचर फोन यूज करते हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिल रहा था. Nokia ने ऐसे ही लोगों को टार्गेट करके अपने नए फीचर फोन्स को लॉन्च किया है.
हाल में लॉन्च हुआ Nokia 105 2023 और Nokia 106 फीचर फोन इन-बिल्ट UPI सर्विस के साथ आता है. यानी नए नोकिया फोन्स में आप UPI 123PAY का इस्तेमाल कर सकेंगे. UPI 123PAY नोकिया का नहीं बल्कि NPCI की खास सर्विस है, जिसे फीचर फोन्स से पेमेंट के लिए डेवलप किया गया है.
इसकी मदद से यूजर्स सेफ और सिक्योर तरीके से फीचर फोन से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. UPI 123PAY सर्विस के ट्राजेक्शन IVR नंबर, फीचर फोन में ऐप, मिस्ड कॉल अप्रोच और साउंड बेस्ड पेमेंट पर काम करते हैं. फोन्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को बेहतर बैटरी लाइफ और नोकिया की ब्रांडिंग मिलेगी.
Nokia 106 4G में आपको मजबूत डिजाइन के साथ 4G कनेक्टिविटी मिलेगी. इसमें कंपनी ने IPS LCD डिस्प्ले दिया है. Nokia 105 में कंपनी ने 1000mAh की बैटरी दी है, जबकि Nokia 106 4G में कंपनी ने 1450mAh की बैटरी दी है. इसके अलावा फोन में FM रेडियो और इन-बिल्ट MP3 प्लेयर मिलता है.
कीमत की बात करें तो Nokia 105 2023 को ब्रांड ने 1299 रुपये में लॉन्च किया है. वहीं Nokia 106 4G को ब्रांड ने 2,199 रुपये में लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स 18 मई यानी आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. Nokia 105 को चारकोल, स्यान और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. वहीं Nokia 106 चारकोल और ब्लू कलर में आता है.