scorecardresearch
 

Nokia के 2 फीचर फोन लॉन्च, मिलेगा कैमरा, UPI और बहुत कुछ, ये है कीमत

Nokia 235 2024 और Nokia 220 2024 4G फीचर फोन भारत में लॉन्च हो गए हैं. ये दोनों फीचर फोन कई अच्छे फीचर्स और UPI App के साथ आते हैं, जिसे NPCI की तरफ से अप्रूवल मिला है. Nokia 235 2024 में कैमरा दिया है, जबकि Nokia 220 2024 में कैमरा नहीं दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Nokia 235 2024
Nokia 235 2024

HMD ने भारत में Nokia ब्रांड के दो फोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Nokia 220 4G और Nokia 235 4G हैं. ये दोनों फीचर फोन हैं, जिन्हें कीपैड फोन के नाम से भी जानते हैं. हाल ही में कंपनी ने Nokia 3210 (2024) को भी भारत में लॉन्च किया था. ये दोनों फोन कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्टेड भी हैं. 

Advertisement

इन दोनों फीचर फोन में 4G सपोर्ट, कैमरा, FM रेडियो, न्यूज ऐप, वेदर ऐप, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इन फोन में चार्जिंग के लिए USB-C का सपोर्ट दिया है. आइए इनके फीचर्स को डिटेल्स में और कीमत के बारे में जानते हैं. 

क्या है कीमत? 

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G की कीमत बात करें तो Nokia 235 4G (2024) का दाम 3,749 रुपये है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर में आता है. Nokia 220 4G (2024) की कीमत 3249 रुपये है. यह फोन पीच और ब्लैक कलर में आता है. दोनों डिवाइस को  HMD.com, Amazon.in और अन्य आउटलेट से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Nokia 3210 भारत में लॉन्च, YouTube से लेकर UPI तक का सपोर्ट, कीमत 3999 रुपये

Advertisement

Nokia 235 4G (2024) के फीचर्स 

नोकिया के इस फोन में 2.8 Inch QVGA डिस्प्ले दिया है. इसमें Unisoc T107 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह फोन 64MB RAM और 128 MB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 32GB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. 

Nokia 235 4G फीचर फोन Nokia S30+​ OS पर काम करता है. इसमें Scan & Pay UPI Nokia 235 4G (2024) ऐप पहले से इंस्टॉल है. इस ऐप को National Payments Corporation of India (NPCI) की तरफ से अप्रूवल मिला है. इस UPI की मदद से आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. इसमें 3.5mm  हेडफोन जैक, MP3 Player और FM रेडियो दिया है. इसमें 1450mAh की बैटरी दी है, जो फुल चार्ज में  9.8 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देता है. 

यह भी पढ़ें: Nokia 3210 हुआ लॉन्च, 25 साल बाद मार्केट में हुई वापसी, जानिए कीमत और फीचर्स

Nokia 220 4G (2024) के फीचर्स 

Nokia 220 4G (2024) में  2.8-inch IPS डिस्प्ले डिस्प्ले दिया है. कैमरा के छोड़कर इसके अन्य सभी फीचर्स  Nokia 235 4G (2024) जैसे हैं, जिसके बारे में हम ऊपर बता चुके हैं. इसमें UPI App Nokia 220 4G (2024) दिया है, जिसे इस ऐप को National Payments Corporation of India (NPCI) की तरफ से अप्रूवल मिला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement