फोल्डेबल और फ्लिप फोन मार्केट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार ये फोन नहीं बल्कि स्मार्टफोन बनकर आए हैं. सैमसंग ने अपने फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन की चौथी सीरीज लॉन्च कर दी है. मार्केट में इन फोन्स को सेल्स के मामले में कोई कमाल नहीं किया है, लेकिन भविष्य की टेक्नोलॉजी से आपको रू-ब-रू जरूर कराते हैं.
ऐसा ही एक फोन नोकिया ने लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन फ्लिप वाला ही है. ये फोन आपको पुराने दिनों की याद दिलाएगा. इस आर्किटल में हम इन दोनों फोन्स को सामान्य तरीके से कंपेयर नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा करना बचकाना लग सकता है.
हम इस टेक्नोलॉजी के सफर पर बात कर रहे हैं. दोनों ही हैंडसेट में हिंज, डुअल स्क्रीन और फ्लिप जैसी कुछ चीजें कॉमन हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स के डिजाइन और कॉन्सेप्ट से जुड़ी कुछ खास बातें.
बात सबसे पहले नए फोन की करते हैं, जो नया होकर भी पुराना है और कम कीमत वाला है. चर्चा Nokia 2660 Flip 4G की हो रही है, जो 4,699 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इस हैंडसेट में भी आपको एक हिंज, फ्लिप फोन वाला डिजाइन और डुअल स्क्रीन मिलती है.
फोन में 1.77-inch का QQVGA एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.8-inch का मेन डिस्प्ले मिलता है, जो हिंज के सहारे फोन से जुड़ा हुआ है. इसमें एक सिंपल हिंज मिलता है, जो पुराने जमाने के फ्लिप फोन्स में देखने को मिलता था. यानी फोन भले ही नया हो, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट पुराना ही है. यही बात इस हैंडसेट को खास भी बनाती है.
नोकिया का यह डिवाइस 4G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आप डुअल नैनो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. Nokia 2660 Flip में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है.
अब बात करते हैं उस फ्लिप फोन की, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री का भविष्य हो सकता है. कंपनी ने तो इसे यही सोचकर लॉन्च किया है. एक कॉन्सेप्ट के रूप में शुरू हुआ यह स्मार्टफोन अपनी चौथी जनरेशन में पहुंच चुका है. इसमें इस्तेमाल हुआ हिंज एक अंडर डिस्प्ले हिंज है, जिसे विसकित करना कंपनी के लिए काफी मुश्किल था.
Samsung Galaxy Z Flip 4 में सिर्फ हिंज ही नहीं मुड़ता, बल्कि पूरा डिस्प्ले बेंड होता है. ऐसे में कंपनी के सामने एक चुनौती फोल्डेबल या फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की थी. जो मुड भी जाए और क्रैक भी नहीं हो. डिस्प्ले के बाद इस छोटे से मैकेनिज्म में पूरे सेटअप को फिट करना था.
बैटरी से लेकर दमदार कैमरा, ताकतवर प्रोसेसर और दूसरी कई चीजें इस पूरे सेटअप में भरनी होती है. इन सब चीजों को समेटने के बाद आखिर में कंपनी एक प्रोडक्ट तैयार कर पाई, जो हर अपडेट के साथ थोड़ा बेहतर हो रहा है.
नोकिया का फ्लिप फोन जहां हमें पुरानी यादों को एक बार फिर जीने का मौका देता है. वहीं सैमसंग का फ्लिप फोन भविष्य की ओर लेकर जाता है. दोनों फोन्स की कीमत में हजारों रुपये का अंतर है. Nokia 2660 Flip 4G फोन 4,699 रुपये में आता है, जबकि Samsung Galaxy Z Flip 4 की शुरुआत 89,999 रुपये से होती है.