scorecardresearch
 

Nokia मोबाइल बनाने वाली कंपनी लाई The Boring Phone, इसमें ट्रांस्पेरेंट डिजाइन

स्मार्टफोन में ऐप और उनके नोटिफिकेशन से परेशान हैं, तो ऐसे यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए HMD ने एक नया फीचर फोन पेश किया है. इसका नाम The Boring Phone है. यह 4G फोन है और इसमें ट्रांस्पेरेंट बॉडी डिजाइन का इस्तेमाल किया है. आइए इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी बैकअप आदि के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
The Boring Phone
The Boring Phone

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Human Mobile Devices (HMD) ने एक नया मोबाइल पेश किया है, जो यूनिक कलर थीम और ट्रांस्पेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ है. इस हैंडसेट का नाम The Boring Phone है, जो एक 4G फीचर फोन है. 

Advertisement

HMD ने इस मोबाइल को Heineken और Bodega के साथ पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है. इस फोन में ट्रांस्पेरेंट बॉडी डिजाइन है, जिसमें अंदर मौजूद हार्डवेयर आसानी से देखा जा सकता है. यह एक फ्लिप फोन है, जो नोकिया और मोटोरोला के पुराने फीचर फोन यानी रेट्रो फोन की याद दिलाता है. 

जो यूजर्स कम करना चाहते हैं स्क्रीन टाइम 

HMD का मानना है कि GenZ यूजर्स (जिनका जन्म 1990 के बाद और 2010 से पहले हुआ) जो अपने स्क्रीन टाइम को कम करना चाहते हैं और मेंटल हेल्थ को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. इसमें कई दो स्क्रीन और एक कैमरा सेंसर दिया है.   

The Boring Phone के स्पेसिफिकेशन 

The Boring Phone में 2.8 Inch  QVGA डिस्प्ले दिया है. आउटर साइड पर 1.77 Inch का डिस्प्ले है. इसका ट्रांस्पेरेंट डिजाइन आपको अट्रैक्ट कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज में 20 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है. 

Advertisement

HMD ने किया पोस्ट 

 

The Boring Phone का कैमरा 

The Boring Phone में 0.3MP का रियर कैमरा दिया है. यह एक 4G मोबाइल है, जिसे 2G और 3G  नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें ग्रीन कलर थीम का इस्तेमाल किया है और इसमें ग्रीन कीपैड कलर का यूज़ किया है.

लिमिटेड एडिशन में आया The Boring Phone

The Boring Phone को लिमिटेड एडिशन के साथ पेश किया है. इस फोन को मार्केट में सेल नहीं किया जाएगा, इसे इवेंट्स आदि में बतौर गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा. कंपनी ने अभी इसके 500 यूनिट्स तैयार किए हैं. यह फोन यूरोप और अमेरिकी बाजार में मिलेगा. हालांकि ये भारत में लॉन्च होगा या नहीं, उसके बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल डिटेल्स नहीं दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement