scorecardresearch
 

Nokia G60 5G की पहली सेल, 50MP कैमरा और 4500mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत

Nokia G60 5G Price In India: नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन हाल में भारत में लॉन्च किया है. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं नोकिया के इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Nokia G60 5G भारत में एक कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है
Nokia G60 5G भारत में एक कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है

Nokia G60 5G की आज पहली सेल है. हाल में लॉन्च हुआ ये फोन अब ओपन सेल पर आ गया है. स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है, जो कई बजट 5G फोन्स में मौजूद हैं. 

Advertisement

ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिंयस के साथ आता है. फोन को अगले तीन साल तक अपडेट्स मिलता रहेगा. अगर आप क्लीन यूआई वाला फोन चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. हालांकि, ये स्मार्टफोन ओवर प्राइसज्ड है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Nokia G60 5G की कीमत

नोकिया का ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. हैंडसेट को आप Nokia India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये फोन अन्य रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

फीचर्स की बात करें तो Nokia G60 5G में 6.58-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले Full HD+ रेज्योलूशन वाला है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है. हैंडसेट वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है. 

Advertisement

फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया G60 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन Android 12 पर काम करता है. इसमें आपको तीन साल तक अपग्रेड मिलेगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. 

इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, GPS और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement