scorecardresearch
 

Nokia G60 5G की हुई भारत में एंट्री, 50MP कैमरा और 4500mAh बैटरी, जानिए फुल डिटेल्स

Nokia G60 5G: नोकिया जल्द ही भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Nokia G60 5G को अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट भी कर दिया है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Nokia G60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
Nokia G60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

स्मार्टफोन मार्केट में नोकिया भले ही वापस आ गया हो, लेकिन ब्रांड पहले की तरह खुद को मजबूत नहीं कर पाया है. कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, लेकिन लंबे समय से कोई प्रीमियम प्रोडक्ट नहीं आया है. जल्द ही Nokia भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो मिड रेंज बजट में आएगा. Nokia G60 एक मिड रेंज बजट 5G फोन होगा. 

Advertisement

ब्रांड ने इस मिड बजट स्मार्टफोन को भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है. ग्लोबल मार्केट में ये प्रोडक्ट पहले ही अनवील हो चुका है. भारत में इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

लिस्ट हो गया है प्रोडक्ट  

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इस स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स मिल जाएंगी. हालांकि इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में आपको कोई डिटेल नहीं मिलेगी. कंपनी ने अपने इस 5G फोन की सभी डिटेल्स को अनवील कर दिया है. इसे आप प्रीबुक भी कर सकते हैं 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

स्मार्टफोन 6.58-inch के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो पावर बटन पर लगा हुआ है. 

Advertisement

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Nokia G60 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉयड 12 OS के साथ आता है और इसे तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट के साथ मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. फोन में डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें एक eSIM का ऑप्शन होगा. इसे आप ब्लैक और Ice दो कलर ऑप्शन में प्रीबुक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement