scorecardresearch
 

Nokia ने भारत में लॉन्च किए कई नए Android Smart TV, कीमत बजट में, जानें खूबियां

Nokia ने कई नए Smart TV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्ट TV को बजट रेंज में उतारा गया है. इसकी कीमत 14,499 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
X
Nokia TV
Nokia TV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nokia के इन नए टीवी में Android 11 का सपोर्ट
  • नई टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये

Nokia ने कई नए Android Smart TVs को भारत में लॉन्च किया है. 2022 रेंज में कंपनी ने 5 नए स्मार्ट TVs को पेश किया है. इसमें 32-इंच HD मॉडल से लेकर 55-इंच तक के 4K UHD स्मार्ट TV शामिल हैं. इन 5 नए टीवी में दो HD और Full HD रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आते हैं. जबकि तीन टीवी 4K UHD रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आते हैं. 

Advertisement

सभी Smart TVs Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. ये गूगल ऐप्स और सर्विस Chromecast, Google Assistant के साथ 7,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस देते हैं. इन सभी टीवी में 24W साउंड आउटपुट दिया गया है. 

कीमत और उपलब्धता

32-इंच HD Nokia TV 2022 की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है. 40-इंच Full HD मॉडल को 21,990 रुपये में पेश किया गया है. 43-इंच UHD smart TV की कीमत 27,999 रुपये, 50-इंच UHD smart TV का दाम 33,990 रुपये जबकि 55-इंच UHD smart TV की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- Sony Bravia X75K Smart TV हुआ लॉन्च, मिलता है 16GB का स्टोरेज, जानिए कीमत और फीचर

इन टीवी को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जा रहा है. Flipkart पर अभी बिग सेविंग डेज सेल चल रही है. इसमें बायर्स को 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड के साथ दिया जा रहा है. 

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

4K UHD रेंज की बात करें तो 4K TV को तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में उपलब्ध करवाया गया है. तीनों में 3840 x 2160 पिक्सल रेज्योलूशन दिया गया है. ब्लर-फ्री एक्सपीरियंस के लिए इसमें MEMC का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें HDR10 और Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया गया है. इन तीनों टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर 2GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 

दूसरी तरफ, 32-इंच मॉडल की बात करें तो इसमें 1366 x 768 पिक्सल HD रेज्योलूशन दिया गया है. जबकि 40-इंच मॉडल में 1920 x 1080 पिक्सल Full HD रेज्योलूशन दिया गया है. दोनों ही टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ दिया गया है. 

इन सभी टीवी में Android TV 11 OS, 24W स्पीकर्स सेटअप डॉल्बी ऑडियो, डुअल बैंड Wi-Fi और  Netflix, YouTube, Prime Video, Google Play के लिए हॉट की दिए गए हैं. पोर्ट की बात करें तो तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक हेडफोन जैक ऑप्शन दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement