HMD Global ने साल 2023 का अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है. हालांकि, ये स्मार्टफोन नहीं है. कंपनी ने Nokia T21 टैबलेट को भारत में लॉन्च किया है. इस टैबलेट में टफ एल्युमीनियम बॉडी दी गई है. इसमें 60 परसेंट रिसाइकल प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Nokia T21 की कीमत
Nokia T21 को चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कीमत की बात करें तो Nokia T21 का Wi-Fi वैरिएंट 17,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है.
जबकि इसके LTE + Wi-Fi वैरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. Nokia T21 की प्री-बुकिंग 17 जनवरी से शुरू हो गई है. इस पर 1000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. इसके साथ कंपनी 1999 रुपये का फ्लिप कवर भी दे रही है. इसको 22 जनवरी से रिटेल स्टोर्स और पार्टनर पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
Nokia T21 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia T21 में टफ एल्युमीनियम बॉडी दी गई है. ये टैबलेट Android 12 पर काम करता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें दो साल तक OS अपग्रेड दिया जाएगा. इसके साथ 3 साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे.
Nokia T21 में 10.36-इंच की 2K स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को क्रिस्प और डिटेल व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. इस टैबलेट में 8200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 घंटे तक वेब-ब्राउजिंग, पूरी टीवी सीरीज देखने या 7 घंटे कॉन्फ्रेंस कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस टैबलेट से HD वीडियो और वॉयस कॉलिंग की जा सकती है. इसमें Google Kids Space भी दिया गया है. इससे बच्चों को एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा.