नोकिया ने हाल में ही भारतीय बाजार में एक टैबलेट Nokia T10 लॉन्च किया है. कंपनी ने अब इसका LTE वेरिएंट पेश किया है. ग्लोबल मार्केट में कंपनी पहले ही अपने अफोर्डेबल टैबलेट को लॉन्च कर चुकी है. भारत में अब Nokia T10 के Wi-Fi और LTE वेरिएंट दोनों ही उपलब्ध हैं. टैबलेट के दोनों ही वेरिएंट एक ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं.
इनमें सिर्फ LTE और Wi-Fi का अंतर है. वाईफाई वेरिएंट के मुकाबले LTE वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है. Nokia T10 एक बजट टैलबेट है, जिसका सीधा मुकाबला Realme Pad, Redmi Pad और दूसरे डिवाइसेस है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स.
नोकिया का यह टैबलेट दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,799 रुपये है. वहीं इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,799 रुपये में आता है. इसे आप Amazon और Nokia की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. टैबलेट सेल पर 15 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.
नोकिया का यह टैबलेट एक एंट्री लेवल यूजर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें 8-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो HD रेज्योलूशन के साथ आता है. इस पर आप Netflix HD कंटेंट भी देख सकते हैं. टैबलेट सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो रियर साइड में दिया गया है. इसमें 8MP का लेंस और LED फ्लैश दिया गया है.
फ्रंट में कंपनी ने 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस 1.6GHz Unisoc T606 चिपसेट पर काम करता है, जो Mali G57 MP1 GPU के साथ आता है. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
टैबलेट Android 12 पर काम करता है. इसमें दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5250mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth और USB-C पोर्ट दिया गया है.