scorecardresearch
 

Nokia यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 13 का अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

Nokia के कई स्मार्टफोन्स को Android 13 का अपडेट मिलने वाला है. कंपनी ने भी इसकी जानकारी दी है. हालांकि, एक रिपोर्ट में Nokia फोन्स की लिस्ट बताई गई है जिनको Android 13 का अपडेट मिलेगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Android 12 से माइग्रेशन को इसने पूरा कर लिया है.

Advertisement
X
Nokia के कई फोन्स को अपडेट मिलने वाला है
Nokia के कई फोन्स को अपडेट मिलने वाला है

Nokia यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने Android 13 अपडेट को लेकर जानकारी शेयर की है. इसमें कंपनी ने उन डिवाइस के नाम बताए गए हैं जिनको Android 13 का अपडेट मिलेगा. कंपनी के अनुसार, सबसे पहले Nokia XR20 5G, Nokia G50 5G, Nokia G11 Plus, Nokia X20 5G और Nokia X10 5G को Android 13 का अपडेट मिलेगा. 

Advertisement

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Android 12 से माइग्रेशन को इसने पूरा कर लिया है. जिन फोन्स को अभी तक अपडेट नहीं मिला है उन फोन्स को फ्यूचर OS अपडेट नहीं मिलेगा. कंपनी अब Nokia के पुराने फोन्स को जल्द से जल्द Android 13 पर अपग्रेड कर देना चाहती है. 

न्यूज आउटलेट IT Home के अनुसार, Nokia XR20 5G, Nokia G50 5G, Nokia G11 Plus, Nokia X20 5G और Nokia X10 5G को गूगल के एंड्रॉयड एंटरप्राइजे रिकमंडेड डिवाइस लिस्ट पर Android 13 AER (Android Enterprise recommended)सिस्टम सर्टिफिकेशन वर्जन के साथ देखा गया है. 

ऐसे में मान कर चला जा सकता है इन फोन्स के मॉडल्स को आने वाले महीने में Android 13 का अपडेट मिलेगा. इन मॉडल्स को डेटाबेस में वैलिड Android 13 AER के साथ देखा जा सकता है. 

Advertisement

Nokia के इन फोन्स को मिलेगा Android 13 अपडेट:-

Nokia X10 5G

Nokia X20 5G

Nokia XR20 5G

Nokia X30 5G

Nokia G11 Plus

Nokia G50 5G

Nokia G60 5G

ये जानना जरूरी है कि पांच नोकिया फोन्स के Android 13 अपडेट को लेकर कन्फर्म किया जा चुका है. कई नोकिया डिवाइस जैसे C31, G60 5G और X30 5G को सितंबर में पेश किया गया था. इन फोन्स का नाम फिलहाल इस लिस्ट में नहीं है. लेकिन, नोकिया ने कन्फर्म किया है कि इन फोन्स को Android 13 का अपडेट दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement