scorecardresearch
 

Nokia का धमाका! 5 हजार रुपये से भी कम में 4G फोन लॉन्च, बैक पर दिए गए हैं ईयरबड्स

Nokia 5710 XpressAudio Launched in India: कंपनी ने अपने यूनिक डिजाइन वाले Nokia 5710 XpressAudio को भारत में पेश कर दिया है. इस फोन में इनबिल्ट ईयरबड्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 5000 रुपये से कम रखी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये आपके ऑडियो एक्सपीरिएंस को बेहतर बना देगा.

Advertisement
X
Nokia 5710 XpressAudio
Nokia 5710 XpressAudio

HMD Global ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 5710 XpressAudio लॉन्च कर दिया है. ये एक 4G फीचर फोन है जिसे XpressMusic लाइन-अप में पेश किया गया है. इस फोन में इन-बिल्ट वायरलेस ईयरबड्स दिए गए हैं. ईयरबड्स को फोन में ही स्टोर और चार्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

Nokia 5710 XpressAudio को लाउडस्पीकर्स, ऑडियो कंट्रोल बटन्स और एक बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है. 

Nokia 5710 XpressAudio की कीमत और उपलब्धता

Nokia 5710 XpressAudio को नोकिया डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री शुरू हो गई है. इस फोन को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसे सभी रिटेल आउटलेट्स और पार्टनर ऑनलाइन स्टोर्स से 19 सितंबर से खरीदा जा सकता है. Nokia 5710 XpressAudio को रेड और व्हाइट कलर के अलावा रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Nokia 5710 XpressAudio के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 5710 XpressAudio ईयरबड्स के साथ आता है. Nokia 5710 XpressAudio को ऑडियो एक्सपीरिएंस बढ़ाने पर फोकस को ध्यान में रख कर पेश किया गया है. इसमें प्लेबैक को आसान को बनाने के लिए डेडिकेटेड म्यूजिक बटन्स दिए गए हैं. 

Advertisement

इसमें इन-बिल्ट MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो दिया गया है. इसमें दिए गए डिटैचेबल वायरलेस ईयरबड्स को आसानी से रियर पैनल में दिए गए डेडिटेकेटड स्लॉट में स्टोर किया जा सकता है. फोन के बैक पर स्लाइडर सिस्टम भी दिया गया है. 

इन वायरलेस ईयरबड्स को दूसरे डिवाइस के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है. फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इससे घंटों बातचीत हो सकती है. इस फोन में VoLTE कॉल्स का भी सपोर्ट दिया गया है. ये एक साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है. 

 

Advertisement
Advertisement