scorecardresearch
 

Nothing के सीईओ Carl Pei ने Apple के मिक्सड रियलिटी हेडसेट का उड़ाया मज़ाक

Apple यूजर्स को जिस मिक्सड रियलिटी हेडसेट का सालों से इंतजार था. अब Apple ने उसे अपने WWDC 2023 इवेंट में लॉन्च कर दिया है. Apple ने इस मिक्सड रियलिटी हेडसेट का पेटेंट 7 साल पहले कराया था और तब से अब तक मार्केट में बहुत से वीआर हेडसेट आ चुके है, और अब जाकर Apple ने अपना विजन प्रो लॉन्च किया है.

Advertisement
X
carl pie
carl pie

Apple ने WWDC 2023 में मिक्सड रियलिटी हेडसेट Apple विजन प्रो को लॉन्च कर दिया है, Apple यूजर्स को इस हेडसेट का सालों से इंतजार था. इसकी कीमत 3499$ (लगभग 2,88,000₹) है.

Advertisement

Apple के मुताबिक यह विज़न प्रो किसी भी ऐप के लिए रेवोल्यूशनरी कैनवास पेश करता है. जो ट्रेडिशनल डिस्प्ले से बिल्कुल अलग है. Apple का यह मिक्सड रियलिटी हेडसेट विज़न प्रो कुछ यूजर्स और कंपनियों को पसंद आया और कुछ को नहीं.

Nothing के सीईओ carl pie का Apple के विजन प्रो को लेकर एक अलग नज़रिया है. जब Apple का विज़न प्रो लॉन्च हुआ तो Carl Pei ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर किया. जिसमें Apple के विज़न प्रो के साथ लिखा था. 90's : "don't sit to close to the tv”.

अगर हम इस लाइन का हिंदी अनुवाद करें तो इसका मतलब ये है कि 90 के दशक में लोग बोलते थे कि tv के ज्यादा पास न बैठो.

क्या है Apple Vision Pro

Apple विज़न प्रो एक हाई रेजोल्यूशन वाला मिक्सड रियलिटी हेडसेट है. इसमें डुअल डिस्प्ले है जिसमें 23 मिलियन से ज्यादा पिक्सल है. इसके अलावा इसमें Apple सिलिकॉन और डुअल चिप है जो हमें वास्तव में एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है.

Advertisement

इसको पहनने के बाद आप अपनी फोटो और वीडियो का 3D अनुभव कर पाएंगे और आपको ऐसा महसूस होगा जैसे यह सचमुच आपकी आंखों के सामने हो. यह एक बेहतरीन अनुभव देता है.

Apple ने अपने इस प्रोडक्ट को 5 जून को WWDC इवेंट में पेश किया है. WWDC इवेंट के दौरान Apple ने कई और हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर भी पेश किए हैं.

Advertisement
Advertisement