Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन Phone 2a लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी के सब-ब्रांड CMF ने बड्स और नेकबैंड लॉन्च किए हैं. CMF Buds और नेकबैंड आकर्षक कीमत पर लॉन्च हुआ है. ये नए प्रोडक्ट्स एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन और दूसरे ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आता है.
अगर आप बजट रेंज में बड्स और नेकबैंड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो CMF के प्रोडक्ट्स को ट्राई कर सकते हैं. इन्हें आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
इन डिवाइसेस को आप 6 मार्च से खरीद सकते हैं. CMF Buds और नेकबैंड Flipkart और Myntra पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत की बात करें, तो CMF Buds की कीमत 2,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a लॉन्च, 32MP का फ्रंट और 50MP का रियर कैमरा, सेल में इतने हजार का है डिस्काउंट
हालांकि, आप इसे 2,299 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकते हैं. वहीं CMF Neckband Pro को कंपनी ने 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,799 रुपये है.
CMF Buds में 12.4mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है. इसमें 42dB का एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. इसके अलावा ट्रांसपेरेंसी मोड मिलता है. CMF Buds में 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स को साफ आवाज मिलेगी. बड्स Dirac Opteo और Ultra Bass Technology 2.0 सपोर्ट के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें: Nothing को बड़ा झटका, इंडिया हेड ने छोड़ी कंपनी, संकट में कंपनी का फ्यूचर
कंपनी के लेटेस्ट बड्स Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी पर काम करते हैं. इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. यानी आप एक साथ दो डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विच पेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बड्स को पावर देने के लिए 45mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें, तो सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 8 घंटे तक काम कर सकता है. CMF Buds के केस में 460mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 35.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.