Nothing कंपनी का CMF ब्रांड भारत में नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम CMF Phone 2 Pro होगा. यह लॉन्चिंग ग्लोबल होगी और इस दौरान कंपनी न्यू इयरबड्स भी अनवील करेगी. यह लॉन्चिंग 28 अप्रैल को शाम 6:30 बजे होगी. इससे पहले भारत में Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च हो चुकी है.
CMF ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाला यह दूसरा हैंडसेट होगा, जिसका नाम CMF Phone 2 Pro होगा. यह लॉन्चिंग भारत समेत ग्लोबल मार्केट में होगी. इससे पहले कंपनी CMF Phone 1 को लॉन्च कर चुकी है. आइए Nothing CMF Phone 2 के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
ये ऑडियो प्रोडक्ट होंगे अनवील
CMF Phone 2 Pro के अलावा कंपनी न्यू प्रोडक्ट को भी अनवील करेगी, जिसमें ऑडियो लाइनअप शामिल हैं.इनके नाम CMF Buds 2, Buds 2a, और Buds 2 Plus होंगे. हालांकि अभी तक कंपनी ने इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर डिटेल्स शेयर नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
CMF Phone 2 Pro का बैक पैनल को कर चुके हैं टीज
कंपनी पहले ही अपकमिंग हैंडसेट CMF Phone 2 Pro का बैक पैनल को फोटो शेयर कर चुकी है, जिसमें प्लास्टिक के किनारों को दिखाया है, जिसके साथ स्क्रू भी नजर आ चुका है. इस तरह का बैक पैनल CMF Phone 1 में भी देखा जा चुका है. कंपनी CMF Phone 2 Pro में CMF Phone 1 की तुलना में कई अपग्रेड्स देगी.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेसन्स और कैमरा
CMF Phone 1 में 6.7-inch full-HD+ AMOLED LTPS डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यहां 2,000 Nits पीक ब्राइटनेस मिलती है.
यह हैंडसेट Octa-core MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था, CMF Phone 2 Pro में नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, हालांकि अभी तक कंपनी ने अपकमिंग फोन में मिलने वाले प्रोसेसर को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की है. आने वाले दिनों में CMF Phone 2 Pro को लेकर कई डिटेल्स सामने आएंगी.