Nothing ने अपने पहले प्रोडक्ट यानी Nothing Ear 1 की कीमत में इजाफा कर दिया है. यह बढ़ोतरी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 50 परसेंट की है. कीमतों में इजाफा ग्लोबल मार्केट के लिए अनाउंस कर दिया गया है. हालांकि, भारत में इसका असर होगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. भारत में ये प्रोडक्ट फिलहाल लॉन्च प्राइस से काफी ज्यादा कीमत पर लिस्ट है.
इस डिवाइस को भारत में लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं ग्लोबल मार्केट में भी डिवाइस की अच्छी सेल हुई है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब Nothing ने इस डिवाइस की कीमत बढ़ाई है. इससे पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है.
भारत में कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस का प्राइस 5,999 रुपये से बढ़ाकर 6,999 रुपये कर दिया था. अब कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 50 परसेंट बढ़ाई है. नई कीमत 26 अक्टूबर से प्रभाव में आएंगी.
ब्रांड ने इस डिवाइस को भारत में 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, Flipkart पर यह डिवाइस फिलहाल 8,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इसका वॉइट कलर वैरिएंट 7,299 रुपये में मिल रहा है.
वहीं ब्लैक वैरिएंट के लिए आपको 8,499 रुपये खर्च करने होंगे. संभव है कि कंपनी ने भारत में इसकी कीमते पहले ही बढ़ा दी हैं. Carl Pei ने डिवाइस की कीमत में इजाफा की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया, '26 अक्टूबर से, हम Nothing Ear 1 की कीमत बढ़ाकर 149 डॉलर कर रहे हैं.' उन्होंने बताया, 'जब हमने इसे डेवलप करना शुरू किया था, तब हमारे पास केवल 3 इंजीनियर थे. एक साल बाद हमारे पास 185 इंजीनियर्स हुए. इस वक्त तक Ear 1 को अब तक 15 फर्मवेयर और ट्यूनिंग अपडेट्स मिल चुके हैं.'
Nothing Ear 1 में आपको ट्रांसपैरेंट डिजाइन देखने को मिलता है. इसके प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 4.7 ग्राम है. TWS में 11.6mm स्पीकर ड्राइवर दिया गया है. ये डिवाइस एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के साथ आता है.
कंपनी की मानें तो इसमें 5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है. चार्जिंग केस के साथ इसे 34 घंटे तक यूज किया जा सकता है. डिवाइस IPX4 सपोर्ट के साथ आता है.