scorecardresearch
 

Nothing Ear 2 भारत में लॉन्च, iOS और Android दोनों पर करेगा काम, आज है लिमिटेड पीरियड सेल

Nothing Ear 2 Price In India: नथिंग ने अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. ये ब्रांड का तीसरा ऑडियो प्रोडक्ट है. इसमें आपको Nothing Ear 1 के मुकाबले बेहतर बैटरी लाइफ, एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. इसमें IP54 रेटिंग दी गई है. आइए जानते हैं भारत में Nothing Ear 2 की कीमत और इसकी सेल डिटेल्स.

Advertisement
X
Nothing Ear 2 हुआ भारत में लॉन्च
Nothing Ear 2 हुआ भारत में लॉन्च

Nothing ने अपना नया प्रोडक्ट भारत और दूसरे बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया ऑडियो प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी ने Nothing Ear 2 नाम दिया है. वैसे Nothing Ear 2 ब्रांड का तीसरा ऑडियो प्रोडक्ट है. इससे पहले कंपनी ने Nothing Ear 1 और Nothing Ear Stick लॉन्च किया था. नया प्रोडक्ट Nothing Ear 1 का सक्सेसर है.

Advertisement

आज यानी 25 मार्च को Nothing Ear 2 TWS लिमिटेड पीरियड के लिए सेल पर आएगा. इसे आप फ्लिपकार्ट और Myntra से खरीद सकते हैं. इसमें कंज्यूमर्स को 40db तक एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन मिलता है.

इसके अलावा यूजर्स को Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी, LHDC 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. नथिंग के नए ईयरफोन में भी ट्रांसपैरेंट डिजाइन देखने को मिलता है. डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसकी सेल 28 मार्च से शुरू होगी. 

Nothing Ear 2 की कीमत और उपलब्धता 

हाल में लॉन्च हुए नथिंग ईयर 2 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है. अमेरिकी बाजार में इस ईयरफोन की कीमत 149 डॉलर है, जबकि यूरोपीय बाजार में Nothing Ear 2 की कीमत 129 यूरो है. भारत में आप इस डिवाइस को Flipkart, Myntra और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे.

Advertisement

लिमिटेड पीरियड सेल के तहत आप इस डिवाइस को आज यानी 25 मार्च को खरीद सकते हैं. ये दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा. इसकी सेल 28 मार्च से शुरू होगी. फिलहाल आप आज इसे  ध्यान रहे कि Nothing Ear 1 को कंपनी ने 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, बाद में इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया गया. 

क्या हैं फीचर्स? 

Nothing Ear 2 में ट्रांसपैरेंट डुअल चैंबर डिजाइन दिया गया है. इसमें कंपनी का 11.6mm का कस्टमाइज्ड ड्राइवर लगा है. TWS के हर ईयरपीस में तीन AI माइक्रोफोन्स मिलते हैं. इन-ईयरफोन्स एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के साथ आते हैं. कंपनी की मानें तो ये ईयरफोन्स बैकग्राउंड और आसपास की 40db तक की आवाज को रोक सकते हैं. 

इसमें Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है. डिवाइस LHDC 5.0 codec सपोर्ट के साथ आता है. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए आपको Nothing X ऐप की जरूरत पड़ेगी. इसमें 33mAh की बैटरी ईयरपीस में लगी है, जबकि 485mAh की बैटरी केस में मिलती है. डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement