scorecardresearch
 

Nothing ने भारत में लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स, जानिए कीमत और फीचर्स

Nothing Ear Price in India: नथिंग ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो बड्स लॉन्च किए हैं, जो प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर आते हैं. कंपनी ने इनमें वहीं पुराना ट्रांसपैरेंट डिजाइन रिपीट किया है. ये डिवाइसेस Nothing X ऐप के साथ काम करते हैं. इन में पिंच कंट्रोल फीचर दिया गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Nothing Ear और Nothing Ear (a) हुए लॉन्च
Nothing Ear और Nothing Ear (a) हुए लॉन्च

Nothing ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए दो नए डिवाइस लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Nothing Ear और Nothing Ear (a) TWS को लॉन्च किया है. Nothing Ear को कंपनी ने पिछले लॉन्च हुए Ear (2) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. वहीं Ear (a) नया डिवाइस है.

Advertisement

हां, नंबर के हिसाब से कंपनी इस बार उल्टा चल रही है. वहीं Nothing Ear (a) ब्रांड का एक अफोर्डेबल विकल्प है, जो सस्ता नहीं है. दोनों ही प्रोडक्ट्स कंपनी के ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Nothing Ear और Nothing Ear (a) की कीमत 

नथिंग के नए प्रोडक्ट्स को आप 22 अप्रैल से खरीद सकेंगे. Ear (a) 22 अप्रैल को सेल पर आएगा, जबकि Nothing Ear की सेल 29 अप्रैल को शुरू होगी. इन प्रोडक्ट्स को आप Flipkart, Croma और Vijay Sales से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Review: कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल, बनेगा बेस्ट सेलिंग फोन या होगा फ्लॉप?

Nothing Ear को कंपनी ने 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं Nothing Ear (a) की कीमत 7,999 रुपये है. Nothing Ear (a) पर दो हजार रुपये का डिस्काउंट Flipkart पर मिलेगा. 

Advertisement

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स? 

Nothing Ear और Ear (a) में 11mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है. Ear में सेरैमिक डायफ्राम इस्तेमाल किया गया है, जबकि Ear (a) में PMI + TPU का इस्तेमाल किया गया है. इनमें 45dB ANC दिया गया है. साथ ही आपको ट्रांसपैरेंसी मोड भी मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a की हुई बंपर सेल, कंपनी का दावा- 60 मिनट में बिके 60 हजार फोन्स

इन TWS में मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी मिलती है. यानी इन्हें एक साथ दो डिवाइस के कनेक्ट कर सकते हैं. ये डिवाइसेस इन-ईयर डिटेक्शन फीचर के साथ आते हैं. इसकी मदद से गूगल फास्ट पेयर और Microsoft Swift Pair का सपोर्ट मिलता है. 

नए ईयरबड्स में पिंच कंट्रोल फीचर दिया गया है, जो कई फंक्शन को कंट्रोल करने का फीचर देते हैं. दोनों ही डिवाइस Nothing X ऐप के जरिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. Nothing के इन दोनों ही डिवाइसेस के बड्स में 46mAh की बैटरी मिलती है. जबकि केस 500mAh की बैटरी के साथ आता है. ये डिवाइसेस IP54 रेटिंग के साथ आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement