scorecardresearch
 

Nothing लाने वाला है खास प्रोडक्ट, इस दिन लॉन्च होगा Ear Stick, काफी अलग है डिजाइन

Nothing Ear Stick को कंपनी इस महीने ही लॉन्च करने वाली है. इसके लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने शेयर कर दी है. Nothing Ear Stick कंपनी के लेटेस्ट ईयरबड्स होंगे. इसका चार्जिंग केस काफी यूनिक है. इससे पहले भी कंपनी यूनिक डिजाइन वाले फोन और ईयरबड्स को पेश कर चुकी है.

Advertisement
X
Nothing Ear Stick की लॉन्च डेट आई सामने
Nothing Ear Stick की लॉन्च डेट आई सामने

Carl Pei की कंपनी अपने यूनिक डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. अब कंपनी एक और नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है. कंपनी जल्द Nothing Ear Stick ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को पेश करने वाली है. इसके लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दे दी गई है. 

Advertisement

Nothing Ear Stick को 26 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ये ऑडियो कैटगेरी में कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है. कंपनी ने पहले प्रोडक्ट के तौर पर ईयरबड्स को ही पेश किया था. जिसका नाम कंपनी ने Nothing Ear (1) रखा था. 

Nothing Ear Stick काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है. अब इसको लेकर कई लीक्स और डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. लेकिन, अब कंपनी ने ऑफिशियली इसके लॉन्च के बारे में कन्फर्म कर दिया है. इसके अलावा Nothing Ear Stick के डिजाइन के बारे में भी जानकारी सामने आ चुकी है. 

यूनिक डिजाइन वाला चार्जिंग केस

टीजर में ईयरबड्स के साथ इसके चार्जिंग केस के बारे में भी बताया है. इसका चार्जिंग केस भी Nothing Phone (1)की तरह अलग दिखता है. ये लिपस्टिक की तरह दिखता है. टीजर में दिखाया गया है कि ये दूसरे ईयरबड्स केस की तरह नहीं दिखता है. इसका डिजाइन लंबे ट्यूब की तरह है. 

Advertisement

हालांकि, ईयबड्स Ear (1) की तरह दिख रहे हैं. Nothing Ear (1) को पिछले साल लॉन्च किया गया था. कंपनी ने ईयर स्टिक्स के फीचर्स में जानकारी नहीं दी है. लेकिन, माना जा रहा है कि इसमें बेसिक फीचर्स जैसे ऐप सपोर्ट, नॉइज कैंसिलेशन और दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, Nothing Ear (1) की कीमत अभी भारत में 7,199 रुपये है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही Nothing Phone (1) को भारत में पेश किया था. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement