Nothing के दूसरे ईयरबड्स Ear (Stick) को आज सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. Nothing Ear (Stick) का डिजाइन काफी यूनिक है. इसको आज खरीदने पर लिमिटेड कस्टमर्स को ऑफर भी दिया जाएगा. ऑफर में बायर्स को 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Nothing Ear (Stick) की कीमत और उपलब्धता
Nothing Ear (Stick) को भारत में 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस डिवाइस को Flipkart के अलावा Myntra से भी बेचा जाएगा. इसको रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
अगर आपने पहले भी Nothing डिवाइस खरीद रखा है तो आपको Ear (Stick)खरीदने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके लिए आपको उस फ्लिपकार्ट अकाउंट से ही लॉगिन करना होगा जिससे आपने पुराने नथिंग प्रोडक्ट को खरीदा था.
Nothing Ear (Stick) के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Ear (Stick) में 12.6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है इससे रीच, क्लियर हाई और बोल्ड डिटेल्स यूजर्स को सुनाई देगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि साउंड क्वालिटी अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर भी एक जैसी रहेगी.
Nothing Ear (Stick) काफी हल्के हैं. हर बड का वजन केवल 4.4 ग्राम है. ये दिखने में Nothing Ear (1) की तरह लगते हैं लेकिन, इन ईयरबड्स में सिलिकॉन टिप्स नहीं दिए गए हैं. इस वजह से बैकग्राउंड साउंड पूरी तरह से ब्लॉक नहीं होती है.
Ear (Stick) ईयरबड्स को Nothing X ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है. इससे आप आसानी से इन बड्स को कंट्रोल कर सकते हैं. आप केवल एक बटन को प्रेस करके डिवाइस को पेयर कर सकते हैं. इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट नहीं दिया गया है. लेकिन, ये बड्स बेस-लॉक टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.
बैटरी की बात करें तो ईयर स्टिक में 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी करती है. केस के साथ 22 घंटे का बैकअप और बढ़ जाता है. कंपनी ने कहा है कि केवल 10 मिनट के चार्जर पर इन बड्स को 2 घंटे तक यूज किया जा सकता है.