scorecardresearch
 

Nothing Ear Stick Review: दूसरों से काफी अलग दिखते हैं ये ईयरबड्स, परफॉर्मेंस भी अच्छी

Nothing Ear Stick Review: ब्रिटिश स्टार्टअप Nothing की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले ये नए ईयरबड्स कैसा परफॉर्म करते हैं? बाहर से देखने में ये ईयरबड्स किसी नॉर्मल ईयरबड्स जैसे नहीं लगते. लुक वाइज तो ये आपको पसंद आ सकता है, लेकिन क्या परफॉर्मेंस के मामले में ये मार्केट में इस सेग्मेंट के दूसरे ईयरबड्स को टक्कर दे सकता है? पढ़ें हमारा रिव्यू.

Advertisement
X

Nothing Ear Stick भारत में लॉन्च हो चुके हैं और इसकी कीमत प्रीमियम है. आइए जानते हैं इन ईयरबड्स में क्या है खास और क्या ये इस सेग्मेंट के बेस्ट हैं? क्या ये इस सेग्मेंट के दूसरे प्रीमियम ईयरबड्स को टक्कर दे सकते हैं. वैसे तो इन ईयरबड्स की कीमत लगभग 10 हजार रुपये है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसे ऑफर में आप लगभग 7500 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Advertisement

नथिंग ने हाल ही में नए TWS वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इसे कंपनी ने Nothing Ear Stick का नाम दिया है. नाम में Stick है और ये देखने में भी ऐसा ही लगता है. देखने में ये लिपस्टिक केस जैसा लगता है. हमने ऑफिस में इन ईयरबड्स के लुक्स को लेकर लोगों से फीडबैक लिए और पाया कि इसे फीमेल्स ज्यादा पसंद कर रही हैं.

Nothing Ear Stick सिलिंड्रिकल शेप में आता है और ये 8.5 cm लंबा है, जबकि इसका डायमिटर 3cm का है. ये दिखने में लिपस्टिक के केस जैसा ही लगता है. 

Nothing ear stick बाहर से देखने में ईयरफोन्स जैसा नहीं लगता. क्योंकि इसका केस ट्रेडिशनल TWS ईयरबड्स के मुकाबले काफी अलग है.

इसके साथ दिए गए केस की बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है. हालांकि कुछ महीनों तक यूज करने के बाद केस में स्क्रैच काफी विजिबल होंगे. ऐसा हमने Nothing Ear 1 के साथ भी देखा था.

Advertisement

केस से ईयरबड्स बाहर निकालने के लिए केस को स्पिन करना होता है. केस के टॉप से आप ईयरबड्स को बाहर निकालने के लिए इसे रोटेट कर सकते हैं. एक तरफ़ USB Type C पोर्ट दिया गया है और यहाँ बटन भी है जिसे प्रेस करके इसे फ़ोन या लैपटॉप के साथ पेयर कर सकते हैं.

Nothing Ear Stick TWS ईयरबड्स का डिजाइन ओपन ईयर है और जाहिर ही इस तरह के ईयरबड्स में आपको सिलिकॉन प्लग या टिप नहीं मिलते. अगर आपके कानों में बिना सिलिकॉन प्लग वाले ईयर बड्स चुभते हैं तो जाहिर ये है ये आपके लिए नहीं है.

अगर आपके कानों में फ़िट होता है तो ठीक है, वर्ना आपके पास अलग अलग सिलिक़ॉन टिप का साइज़ ऑप्शन नहीं है. कंपनी की तरफ़ से ये बोल्ड मूव ज़रूर है और देखना दिलचस्प होगा कि ये कंपनी को फ़ायदा पहुँचाएगा या नुक़सान.

हालाँकि मेरे कानों में ईयरबड्स फ़िट आते हैं और मुझे लगता है कि ज़्यादातर लोगों को ये फ़िट आएँगे. Nothing Ear Stick में प्रेशर सेंसिटिव टच कंट्रोल्स दिए गए हैं और ये सीमलेस काम करते हैं.

कई लोग ईयरटिप्स वाले ईयरबड्स पसंद करते हैं, जबकि कई ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें बिना ईयरटिप्स के ही बड्स यूज करना पसंद है.

Advertisement

भले ही इसमें ईयर टिप्स नहीं दिए गए हों, लेकिन इन्हें कानों में पहनने पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. आप इन्हें लंबे समय तक आराम से पहन कर रह सकते हैं.

मैं अपने एक्सपीरिएंस से ये कह सकता हूँ कि अगर आप इसे लगाकर तेजी से दौड़ लगाएँगे तो ये कानों से गिर सरके हैं.

Nothing Ear Stick में Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है और इसमें SBS और AAC कोडेक दिया गया है. लेकिन आपको इसमें aptX का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

इयरबड्स के कट्रोल के तौर पर आपको प्रेशर सेंसर्स मिलते हैं जिससे आप म्यूज़िक और कॉल्स कंट्रोल कर सकते हैं. कंट्रोल्स दोनों ईयरबड्स के स्टेम पोर्शन में दिए गए हैं. आप इन ईयरफोन्स को Nothing X कंट्रोल ऐप के साथ चला सकते हैं.

Nothing Ear Stick में 12.6mm के फुल डायनैमिक रेंज ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसे मैने iPhone 14 Pro के साथ कनेक्ट करके यूज किया है. यानी आप इसे Android और iOS दोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो सबसे पहले बता दूँ कि इन ईयरफोन्स की आवाज़ कानों में चुभती नहीं है. मैक्स वॉल्यूम पर भी आप लगातार गाने सुनेंगे तो भी ये आपको कानों में नहीं चुभेगा, हाँ वो बात अलग है कि ऑडियो ट्रैक की क्वॉलिटी अच्छी ना हो तो ईयरफोन्स में भी उसमें आपकी मदद नहीं कर सकता है.

Advertisement

डेली नॉर्मल यूजकेस के लिहाज़ से इसका साउंड अच्छा है, लेकिन इसे सेग्मेंट का बेस्ट ऑडियो क्वॉलिटी ईयरफोन्स नहीं कहा जा सकता है. Nothing Ear 1 की ऑडियो क्वॉलिटी भी अच्छी थी और Nothing Ear Stick उससे ज्यादा अलग नहीं है.

बेस ठीक ठाक ही है, क्योंकि बेस हैवी ट्रैक से आपको टॉप एंड वाली क्वॉलिटी तो नहीं ही मिलेगी. मैं ऑडियोफाइल नहीं हूं और जो रिव्यू में लोगों के लिए लिख रहा हूं मुझे लगता है आपमें से कई ऑडियोफाइल नहीं होंगे, लेकिन अच्छी क्वॉलिटी ऑडियो और खराब क्वॉलिटी में फर्क कर पाते हैं. 

इस बेसिस पर ये कहा जा सकता है कि अगर आप ऑडियोफाइल नहीं हैं तो ये ईयरबड्स आपको इस कीमत पर अच्छे लगेंगे. मैं इसे वैल्यू फॉर मनी भी कह सकता हूं. हालांकि मार्केट में इस कीमत पर कई सारे वैल्यू फॉर मनी TWS वायरलेस ईयरबड्स आसानी से मिल जाएंगे. 

Nothing Ear Stick का बैटरी बैकअप इंप्रेसिव है, क्योंकि इसे सिंगल चार्ज से लगभग 7 घंटे का प्लेबैक बैकअप निकाल सकते हैं. हालांकि इसमें ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन नहीं है जो इसका एक डाउनसाइड भी है. क्योंकि मार्केट में कई ईयरबड्स ऐसे हैं जो ANC ऑन करने के बाद भी लगभग 6-7 घंटे का प्लैबैक बैकअप देते हैं.

Advertisement

केस की बात करें तो इसे फ़ुल चार्ज करके ईयरबड्स को तीन बार फ़ुल चार्ज किया जा सकता है. केस को USB Type C से चार्ज कर सकते हैं और इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है. हालाँकि कँपनी ने अपने Nothing Ear 1 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया था और वो इसमें भी दिया जाना चाहिए था.

Nothing Ear Stick: बॉटम लाइन 

ये नथिंग का तीसरा प्रोडक्ट है और अगर आपको कंपनी अब तक अच्छी लग रही है और भरोसा जता पाए हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं. ये दूसरे ईयरबड्स से देखने में अलग लगते हैं, लेकिन इस शेप के केस को जेब में रखना थोड़ा अनकंफर्टेबल जरूर हो जाता है, खास कर तब जब आपके जेब में पहले से ही स्मार्टफोन रखा है. केस ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन सिलिंड्रिकल शेप होने की वजह से ऐसा है. 

ओवरऑल ऑडियो क्वॉलिटी, बिल्ड क्वॉलिटी और फीचर के लिहाज से अच्छे ईयरबड्स हैं और आप इन्हें खरीद सकते हैं. जैसा की मैंने ऊपर भी बताया है अगर आपको सिलिकॉन टिप वाले बड्स पसंद हैं तो शायद आपको ये रास ना आए. इसमें ANC और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट ना दिया जाना भी कुछ लोगों के लिए डाउनसाइड हो सकता है.  

Advertisement

आज तक रेटिंग: 8/10

Advertisement
Advertisement