Nothing एक स्मार्टफोन कंपनी है और अब नथिंग इंडिया के हेड़ मनु शर्मा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी में उनका आखिरी दिन 20 जनवरी 2024 होगा. बताते चलें कि वह नथिंग के साथ फरवरी 2021 में जुड़े थे. मौजूदा समय में मनु शर्मा इंडिया में जनरल मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट की पद संभाल रहे हैं.
ईटी की तरफ से शेयर जानकारी में पता चलता है कि वह अब नथिंग छोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने नथिंग स्टार्टएप को तीन साल दिए हैं. मनु शर्मा ने इसको लेकर linkedIn पर भी पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ेंः Realme GT 5 Pro हुआ लॉन्च, 16GB RAM के साथ 100W की चार्जिंग, जानिए इसकी खास बातें
लंदन बेस्ड कंप्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी की शुरुआत वनप्लस के को फाउंडर Carl Pei ने की थी. इसके बाद भारत में कंपनी का काम संभालने के लिए मनु शर्मा इसमें शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः Realme Pad 2 Review: कम बजट में LTE सपोर्ट वाला अच्छा ऑप्शन, बेहतरीन है डिजाइन
Nothing ने भारत में इस साल Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था. इसके अलावा वह इयरबड्स आदि को भी लॉन्च कर चुकी है. कंपनी अपने ट्रांस्पेरेंट डिजाइन को लेकर काफी पॉपुलर है. भारत में अभी Nothing के दो स्मार्टफोन मौजूद हैं और दोनों ही ट्रांस्पेरेंट बैक पैनल के साथ आते हैं, जिसके नीचे LED लाइटिंग का एक सेटअप है और इसे कंपनी ने Glyph LED नाम दिया है. यह कॉल, मैसेज और चार्जिंग के दौरान इंडिकेट करता है.
नथिंग ने पहले फोन की लॉन्चिंग के साथ ही खुद को iPhone के ऑप्शन के रूप में प्रजेंट करने की कोशिश की. इसको लेकर कंपनी ने डिजाइन और इसके यूजर इंटरफेस पर काफी ध्यान दिया. इतना ही नहीं कंपनी ने बैक पैनल पर Glyph LED लाइटिंग तक लगाई, जिसने सभी को अट्रैक्ट किया. लेकिन कंपनी को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, जिसकी उम्मीद कंपनी कर रही थी.